Viral Video: भारतीय शादियों में कई तरह के रीति-रिवाज देखने को मिलते हैं, जहां लोग अपनी-अपनी परंपरा के हिसाब से शादी की रस्मों को निभाते हैं. हालांकि आधुनिकता के इस दौर में शादियों में भी ट्रेंड बदलता जा रहा है, लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. हर कपल सोचता है कि उनकी शादी सबसे ज्यादा ट्रेंड हो, इसलिए इसकी एडवांस तैयारी काफी पहले से की जाती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन भारतीय शादियों से जुड़े तमाम तरह के वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं और अब एक नया वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जहां वरमाला के दौरान स्टेज पर खड़े दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) के पास खरगोश (Rabbit) और पांडा (Panda) पहुंच जाते हैं, फिर जो होता है, उसे आप यकीनन देखना चाहेंगे.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में पांडा और खरगोश बनकर नाच रहे दो लोगों के लिए शख्स ने लिखा है- एक मर्द अपनी फैमिली का पेट भरने के लिए क्या-क्या नहीं करता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- शादी में पहुंचा हर मेहमान इन पांडा और खरगोश के डांस का लुत्फ उठा रहा है, लेकिन इनके पीछे का दर्द कोई नहीं समझ सकता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बिहार के युवक ने ऑर्केस्ट्रा डांसर की मांग में भरा सिंदूर, स्टेज पर ही रचाई शादी
स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के पास पहुंचे पांडा और खरगोश
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि फूलों से सजी स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन वरमाला के लिए खड़े हैं. तभी वहां पर एक पांडा और खरगोश पहुंच जाते हैं. पांडा और खरगोश बने दोनों शख्स स्टेज पर मस्त होकर डांस करने लगते हैं. दोनों को डांस करते देख मेहमानों के साथ-साथ दूल्हा-दुल्हन काफी खुश हो रहे हैं और यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.













QuickLY