
Bharat Tex 2025: दिल्ली में चल रहे प्रदर्शनी भारत टेक्स 2025' में पीएम मोदी शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी का दौरा भी किया. भारत टेक्स एक व्यापक स्तर का वैश्विक कार्यक्रम है और इसका आयोजन 14 फरवरी से चल रहा है और 17 फरवरी तक चलेगा.
PM मोदी भारत टेक्स 2025 में हुए शामिल
प्रदर्शनीय में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत मंडपम में शाम करीब 4 बजे कार्यक्रम में भाग लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. पीएमओ की तरफ से कहा गया कि यह कार्यक्रम पूरे टेक्सटाइल वैल्यू चेन - कच्चे माल से लेकर तैयार उत्पादों सहित सहायक उपकरण - को एक ही छत के नीचे लाता है. यह भी पढ़े: Video: पीएम मोदी क्रिसमस समारोह में हुए शामिल, केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर मनाया जश्न
पीएम मोदी ने दिल्ली में भारत टेक्स 2025 में लिया भाग
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत टेक्स 2025 में भाग लेने के लिए भारत मंडपम पहुंचे और वहां एक प्रदर्शनी देखी।
(वीडियो सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/BFAY2TlAbH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2025
वहीं आगे कहा गया कि 'भारत टेक्स' प्लेटफॉर्म टेक्सटाइल इंडस्ट्री का सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिसमें दो स्थानों पर फैला एक मेगा एक्सपो शामिल है और पूरे टेक्सटाइल इकोसिस्टम को प्रदर्शित करता है.
जानें केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने क्या कहा
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के अनुसार, ‘भारत टेक्स 2025’ लचीली ग्लोबल वैल्यू चेन और टेक्सटाइल सस्टेनेबिलिटी को दर्शाता है. इस मेगा टेक्सटाइल इवेंट में कई तरह की गतिविधियां शामिल हैं, जिसमें वैश्विक स्तर का व्यापार मेला और एक्सपो, वैश्विक स्तर का टेक्सटाइल सम्मेलन, सेमिनार, सीईओ राउंडटेबल और बी2बी के साथ ही जी2जी मीटिंग शामिल हैं.
(इनपुट एजेंसी)