नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल हुए. यह आयोजन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुआ, जहां पीएम मोदी ने ईसाई समुदाय के प्रमुख सदस्यों से मुलाकात की और इस विशेष अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए लिखा, "केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन जी के आवास पर क्रिसमस समारोह में शामिल हुआ. ईसाई समुदाय के प्रमुख सदस्यों से बातचीत का मौका मिला."
केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी का हमारे कार्यक्रम में शामिल होना पूरे ईसाई समुदाय के लिए गर्व की बात है. यह दर्शाता है कि हमारा देश विविधता और समर्पण के साथ सभी धर्मों को सम्मान देता है."
क्रिसमस कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi attends Christmas celebration at the residence of Union Minister George Kurian, in Delhi pic.twitter.com/FHDDUslTsM
— ANI (@ANI) December 19, 2024
PM मोदी ने शेयर की खास तस्वीरें
Attended the Christmas celebrations at the residence of Union Minister Shri George Kurian Ji. Also interacted with eminent members of the Christian community.@GeorgekurianBjp pic.twitter.com/VnUcfFdupX
— Narendra Modi (@narendramodi) December 19, 2024
क्रिसमस का महत्व
क्रिसमस ईसाई धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है, जो यीशु मसीह के जन्म की याद में मनाया जाता है. ईसाई समुदाय यीशु को भगवान का पुत्र मानते हैं, जिनकी शिक्षाओं और बलिदानों ने मानवता को आध्यात्मिक दिशा प्रदान की. क्रिसमस मानवता के लिए प्रेम, करुणा, और बलिदान का संदेश लेकर आता है. क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को बड़ी धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जाता है.
कथाओं के अनुसार, इस दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन होता है. ईसाई धर्म का मानना है कि प्रभु यीशु यानी जीसस क्राइस्ट का जन्म बैथलहम में मैरी और जोसेफ के घर हुआ था. सेक्सटस जूलियस अफ्रीकानस ने 221 ई. में पहली बार 25 दिसंबर को जीसस क्राइस्ट का जन्म दिवस मनाने का फैसला लिया था. तब से अभी तक 25 दिसंबर को देश-दुनिया में क्रिसमस डे के नाम से सेलिब्रेट किया जाता है.