Viral Video: जंगल में रहने वाले जंगली जानवर (Wild Animal) वैसे तो शिकार करने के लिए घात लगाए बैठे रहते हैं, ताकि वो किसी जानवर का शिकार करके अपना पेट भर सकें, जबकि इन शिकारी जानवरों से बचने के लिए हर जानवर कोशिश करता है. आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर शिकार से जुड़े कई वीडियो (Viral Video) देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें बाघ, शेर और तेंदुआ जैसे खूंखार शिकारी जानवर बड़ी ही बेरहमी से अपने शिकार का काम तमाम करते हैं. इसी कड़ी में एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रिहायशी इलाके में गाय को देख कई शेर शिकार करने के लिए उसके पीछे दौड़ लगा देते हैं और यह नजारा लोगों को काफी हैरान कर रहा है.
इस वीडियो को @News18India नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- शिकार के लिए शेरों की दौड़. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 269k व्यूज मिल चुके हैं, जिसे देख लोग बेहद हैरान हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगली भैंसे की ताकत के आगे टिक नहीं पाया जंगल का राजा शेर, खतरनाक लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल
गाय का शिकार करने के लिए शेरों के झुंड ने लगा दी दौड़
शिकार के लिए शेरों की दौड़#Shorts #Amreli pic.twitter.com/hToyntWJwp
— News18 India (@News18India) February 15, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में किसी रिहायशी इलाके में गाय टहल रही होती है. वो कुछ देर तक अकेले ही टहलती दिखाई देती है, लेकिन फिर कुछ देर बाद एक शेर को अपने पास आते देख गाय दौड़ लगाने लगती है. अचानक देखते ही देखते कई शेर वहां पहुंच जाते हैं और गाय का शिकार करने के लिए दौड़ लगा देते हैं. आखिर में क्या होता है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है, क्योंकि वीडियो उससे पहले ही खत्म हो जाता है.













QuickLY