Viral Video: जंगल के राजा शेर (Lion) की ताकत और शिकार करने की उसकी कला का मुकाबला कोई दूसरा जानवर नहीं कर सकता है, इसलिए पूरे जंगल में शेर की हुकूमत चलती है और दूसरे जानवर उससे खौफ खाते हैं. शेर की दहाड़ सुनते ही पूरा जंगल थर्र-थर्र कांपने लगता है, लेकिन कई बार दूसरे जंगली जानवर भी जंगल के राजा पर भारी पड़ जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक जंगली भैंसे (Wild Buffalo) और शेर का आमना-सामना हो जाता है, लेकिन भैंसे की ताकत के आगे शेर के हौसले पस्त हो जाते हैं और वो वहां से अपनी जान बचाकर भागने पर मजबूर हो जाता है.
हैरान करने वाली लड़ाई के इस वीडियो को @Am_Blujay नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है, जिसे 5.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये भैंसे के आत्मबल को दिखाता है, जबकि दूसरे ने लिखा है- शेर को इस तरह से डरते हुए पहली बार देखा है. यह भी पढ़ें: बच्चे की तरह शेर को गले से लगाकर उसे किस करने लगी महिला, Viral Video देख लोगों को नहीं हो रहा आंखों पर यकीन
जंगली भैंसे के आगे शेर को हौसले हुए पस्त
Bro was pissed off 😂😂😂 pic.twitter.com/qQTTH8WAPk
— The Instigator (@Am_Blujay) December 23, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर अपने शिकार की तलाश में जंगल में घूम रहा होता है, तभी उसकी नजर एक जंगली भैंसे पर पड़ती है, जिसके बाद वो तुरंत उस पर हमला कर देता है. हालांकि भैंसा भी उस पर इतनी मजबूती से हमला करता है कि शेर का उठ पाना मुश्किल हो जाता है. किसी तरह से शेर उसके चंगुल से उठकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन भैंसा नहीं रुकता है और वो भी उसके पीछे दौड़ लगा देता है.