बच्चे की तरह शेर को गले से लगाकर उसे किस करने लगी महिला, Viral Video देख लोगों को नहीं हो रहा आंखों पर यकीन
शेर को किस करती महिला (Photo Credits: X)

Lion Viral Video: शेरों (Lions) को दुनिया के सबसे राजसी शिकारियों में से एक माना जाता है, जो न सिर्फ अपनी दमदार दहाड़ और अद्भुत शिकार कौशल के लिए बल्कि जंगल में अपनी हुकूमत के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि शेर को जंगल (King of Forest) का राजा कहा जाता है और उससे बाकी जानकर खौफ खाते हैं. ऐसे में इस शिकारी जानवर के पास भटकने की कोई हिम्मत भी नहीं कर पाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला शेर (Lion) को बच्चे की तरह गले लगाकर उसे किस करती हुई दिखाई दे रही है. इस नजारे को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.

इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह सचमुच मंत्रमुग्ध कर देने वाला है! इंसान और शेर के बीच ऐसा दुर्लभ बंधन, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है-  यह सुंदर लग सकता है, लेकिन यह अविश्वसनीय रूप से जोखिम भरा है, शेर कुछ भी कर सकता है. वहीं एक ने लिखा है- यह पागलपन है, जंगली जानवर जंगल में ही रहते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: सड़क के किनारे आराम से सो रहा था शेर, पीछे से आकर उसके शरारती बच्चे ने काट ली पूंछ और फिर...

शिकारी शेर को गले लगाकर उसे किस करती महिला

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशाल शेर को महिला बच्चे की तरह गले से लगाती है, फिर उसे बार-बार किस करके उस पर प्यार लुटाती है. शेर भी आराम से महिला की गोद में बैठा हुआ है और उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे कि महिला के साथ उसका गहरा नाता है. एक डरावने शिकारी की छवि रखने वाला शेर यहां आराम से महिला के साथ बैठा हुआ है.