Lion Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हमेशा जंगल की दुनिया से शिकार वाले वीडियो ही देखने को नहीं मिलते हैं, बल्कि कई बार ऐसे मजेदार वीडियो भी सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. खासकर, जब जानवरों की फैमिली के शरारती बच्चों की अटखेलियां देखने को मिलती हैं तो उसे देखकर दिन खुशनुमा बन जाता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शेर (Lion) सड़क के किनारे आराम फरमाता दिख रहा है, तभी एक नन्हा शावक (Lion Cub) पीछे से उसके पास आता है और शरारत करते हुए उसकी पूंछ को खींचकर वहां से भाग जाता है.
इस वीडियो को यूट्यूब पर Latest Sightings नाम के चैनल द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. बताया जा रहा है कि सातारा में वन्यजीव सफारी के दौरान एक शेर शावक और उसके पिता के साथ एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जिसे यकीनन आप भी देखकर मुस्कुरा देंगे. यह भी पढ़ें: Viral Video: शहर की सड़क पर रात के अंधेरे में टहलता दिखा शेरों का झुंड, कैमरे में कैद हुआ हैरान करने वाला नजारा
सो रहे शेर के साथ शरारत करके भागा नन्हा शावक
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल से गुजर रही सड़क के किनारे एक शेर लेटकर आराम फरमा रहा होता है, तभी एक नन्हा शावक पीछे से आता है और शेर की पूंछ के पास खड़ा हो जाता है. नींद में शेर अपनी पूंछ हिला रहा होता है, जबकि नन्हा शावक उसे अपने मुंह से पकड़ने की कोशिश करता है. नन्हे शावक की हरकत को देख शेर जाग जाता है, लेकिन तभी शावक शेर की पूंछ को काटकर वहां से भाग निकलता है. आगे देखने को मिलता है कि सड़क पर एक शेरनी बैठी हुई है, साथ ही दूसरा शावक भी नजर आ रहा है. शेर को छेड़कर भागने के बाद नन्हा शेर भी दूसरे शावक के पास पहुंचकर मस्ती करने लगता है.