
Delhi Yamuna Clean Up: दिल्ली में वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार यमुना नदी की सफाई का काम रविवार से शुरू हो गया. उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना के नेतृत्व में सरकार ने एक 'तीन साल की योजना' तैयार की है, जिसके तहत कचरा हटाने के लिए ट्रैश स्किमर, वीड हार्वेस्टर और ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट तैनात किए गए हैं. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को निर्देश दिया गया है कि वे उन औद्योगिक इकाइयों पर सख्त कार्रवाई करें जो बिना ट्रीटमेंट के गंदा पानी नालों में छोड़ रही हैं.
दिल्ली LG कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, "जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान वादा किया था, यमुना की सफाई का काम तेज़ी से शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हर दिन गंगा-यमुना से ट्रैश स्कीमर निकाल रही 10-15 टन कचरा
दिल्ली में यमुना सफाई अभियान शुरू
As promised by the Hon'ble Prime Minister @narendramodi in the run up to the just concluded Assembly Elections, works on cleaning of Yamuna have already begun in the right earnest, with trash skimmers, weed harvesters & a dredge utility craft already starting cleaning operations… pic.twitter.com/KtDy7riIPn
— Raj Niwas Delhi 🇮🇳 (@RajNiwasDelhi) February 16, 2025
4 चरणों में होगी यमुना की सफाई
- सबसे पहले, यमुना नदी में जमा कचरा, गंदगी और सिल्ट हटाई जाएगी.
- इसके साथ ही, नजफगढ़ ड्रेन, सप्लीमेंट्री ड्रेन और अन्य बड़े नालों की सफाई भी की जाएगी.
- मौजूदा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) की क्षमता और आउटपुट पर रोजाना नजर रखी जाएगी.
- करीब 400 MGD गंदे पानी के शोधन के लिए नए STP/DSTP का निर्माण किया जाएगा, जो समयबद्ध तरीके से संचालित किए जाएंगे.
सभी एजेंसियों का समन्वय जरूरी
इस महत्वाकांक्षी योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड (DJB), सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग (I&FC), नगर निगम (MCD), पर्यावरण विभाग, PWD और DDA सहित विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय जरूरी होगा.
सरकार का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में यमुना को पूरी तरह से स्वच्छ बनाना है. अब देखना होगा कि यह योजना कितनी प्रभावी साबित होती है और दिल्ली की यमुना फिर से कितनी स्वच्छ बन पाती है.