
अमरोहा, उत्तर प्रदेश: अमरोहा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहांपर एक नाबालिग को पेड़ से बांधकर उसके साथ मारपीट की गई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये घटना सदैनगली थाना क्षेत्र के गांव भदौरा में हुई है. बताया जा रहा है कि मोबाइल चोरी के आरोप में इस नाबालिग के साथ इस तरह की मारपीट की गई है. इस दौरान वीडियो में देख सकते है कि नाबालिग को एक पेड़ से बांधकर रखा हुआ है.
इसके बाद इसे घर में ले जाकर फैन से लटकाकर भी इसकी पिटाई की गई. इन दबंगों ने इस समय इसका वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @jmdnewsflash नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: 10वीं के छात्र की बेरहमी से लड़कों ने की पिटाई, बेल्ट और चप्पलों से की मारपीट, ग्वालियर का वीडियो आया सामने
अमरोहा में नाबालिग को पेड़ से बांधकर पीटा
🔘अमरोहा में युवक को दी तालिबानी सजा
🔘मोबाइल चोरी के शक में तालिबानी सजा दी
🔘पेड़ से बांधकर युवक को जमकर पीटा
🔘घर में भी युवक के हाथ बांधकर की पिटाई
🔘सैदनगली थाना के गांव भदौरा का मामला@amrohapolice #amroha pic.twitter.com/4mowZSXZtB
— JMD NEWS (@jmdnewsflash) February 16, 2025
पुलिस जांच में जुटी
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
घटना को लेकर समाज में फैला रोष
इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में रोष फ़ैल गया है. लोगों ने आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें की उत्तर प्रदेश में नाबालिग और दुसरे लोगों के साथ दबंगों की मारपीट के कई वीडियो सामने आते है. कई बार कार्रवाई होती है तो कई बार कार्रवाई नहीं होती है. अब सभी की नजरें पुलिस की कार्रवाई पर है.