Coronavirus: कोरोना वायरस ने अब तक छीनी 3200 से अधिक जिंदगियां, डब्ल्यूएचओ ने 3.4 फीसदी बताई मृत्यु दर
कोरोनावायरस (Photo Credit-PTI/File)

जिनेवा: विश्वस्तर पर कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक और रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दुनियाभर में इस जानलेवा वायरस (COVID-19) की चपेट में आने से अब तक 3,200 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है. जबकि कोविड-19 से लगभग 93 हजार लोग पीड़ित है. अंतर्राष्‍ट्रीय संस्था ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस की वैश्विक मृत्यु दर 3.4 प्रतिशत है, जो कि मौसमी फ्लू से बहुत अधिक है.

कोरोना वायरस चीन के बाहर कम से कम 72 देशों में अपने पैर पसार चुका है. इस गंभीर बीमारी के चीन के बाहर 10 हजार से अधिक मरीज है. वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ने पहले कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण होने वाली मृत्यु का दर दो प्रतिशत बताया था. हालांकि ताजा आंकड़ों से पता चला है कि दुनियाभर में इसकी मृत्यु दर 3.4 प्रतिशत है. जो कि मौसमी फ्लू की तुलना में काफी अधिक है. एक अनुमान के अनुसार मौसमी फ्लू के एक प्रतिशत से भी कम मरीज मौत के शिकार होते हैं. Coronavirus: 40 वर्ष की आयु पार कर चुके लोगों को कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा खतरा, ये रिपोर्ट चौंका देगी आपको

कोविड-19 मृत्यु दर (उम्र के हिसाब से)-

AGE DEATH RATE
80 + Years 14.80%
70-79 years old 8.00%
60-69 years old 3.60%
50-59 years old 1.30%
40-49 years old 0.40%
30-39 years old 0.20%
20-29 years old 0.20%
10-19 years old 0.20%
0-9 years old 0.00%

(स्रोत: डब्ल्यूएचओ-चीन संयुक्त मिशन की रिपोर्ट)

उल्लेखनीय है कि भारत, इंडोनेशिया और थाईलैंड में कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि होने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को सभी दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों से हरसंभव स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने और रोकथाम के उपायों को सुनिश्चित करने को कहा है. हाल के दिनों में चीन के अलावा एशिया के कई देशों में कोरोना वायरस के दर्जनों नए मामले सामने आ चुके हैं. इनमें थाईलैंड में 43, भारत में 28, इंडोनेशिया में 2, श्रीलंका और नेपाल में एक-एक मामला शामिल है. यह आंकड़ा लगातार बढता चला जा रहा है.