नई दिल्ली: कोरोना महामारी को लेकर पूरी दुनिया परेशाना हैं. लेकिन इस महामारी से यदि कोई देश सबसे ज्यादा परेशान है तो वह अमेरिका है. अमेरिका में अब तक करीब 70 लाख से ज्यादा कोरोना (Corona) संक्रमित के मामले दर्ज किये जा चुके हैं. वहीं 1,074,117 लोगों की जान जा चुकी हैं. जिसको लेकर अमेरिका सरकार परेशान है कि इस महामारी को कैसे रोका जाये. अमेरिका से ही खबर है कि कोविड-19 के प्रकोप से करीब 10 हजार मिंक (Minks) की मौत हो गई है. जिनके मौत के बाद से अमेरिका में हडकंप मचा हुआ हैं.
सीएनएन के रिपोर्ट के अनुसार उटाह (Utah) में कोविड-19 के कारण आठ हजार जबकि विस्कोन्सिन (Wisconsin) में दो हजार मिंक की मौत हो गई है. ये जानवर अपने रेशमी फर की वजह से जाने जाते हैं. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (California University) के शोधकर्ताओं की तरफ से हाल में किए गए शोध से पता चला है कि कई जानवरों को कोरोना वायरस का खतरा है. नेशनल वेटेरिनरी सर्विसेज लैब ने दूसरे अन्य दर्जनों जानवरों जैसे कुत्ते, बिल्ली, एक शेर और एक बाघ में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि की है. यह भी पढ़े: अब जानवरों में फैलने लगा कोरोना, न्यूयॉर्क के ब्रोनक्स जू में नादिया नामक बाघिन COVID- 19 से संक्रमित
रिपोर्ट में उटाह के स्वास्थ्य अधिकारियों (Health Officers) के हवाले से दावा किया गया कि इंसानों से जानवरों में संक्रमण फैला. इस तरह के मामले दूसरे देशों में भी पाए जा चुके हैं. जांच में पाया गया कि ज्यादातर पक्षी, मछली और सांप को संक्रमण का खतरा नहीं रहता है. लेकिन स्तनधारी जीवों को कोरोना वायरस की चपेट में आने का खतरा रहता है. शोध के मुताबिक जानवरों में कोरोना वायरस का फैलाव इंसानों से हुआ मगर ये साबित नहीं हो सका कि जानवर भी इंसानों तक कोरोना का ट्रांसमिशन कर सकते हैं. वहीं इस बात की पुष्टि अमेरिका स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी किया गया है कि कोरोना की वजह से मिंक की मौत हुई हैं.