Sourav Ganguly Birthday Special: 52 साल के हुए सौरव गांगुली, यहां जानें 'दादा' से जुड़ी बेहद खास बातें; पढ़ें दिलचस्प किस्सा
सौरव गांगुली (Photo Credits: File Photo)

Sourav Ganguly Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक नाम सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का है. 'क्रिकेट के दादा' के नाम से मशहूर सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. कोलकाता के राजकुमार सौरव गांगुली आज 52 साल के हो गए. सौरव गांगुली बंगाल टाइगर के नाम से भी मशहूर हैं. सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट को एक नई दिशा देने के लिए जाना जाता है. सौरव गांगुली ने साल 1992 में टीम इंडिया (Team India) के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे (ODI) में डेब्यू किया था. वहीं टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) के खिलाफ 1996 में लॉर्ड्स (Lords) के मैदान पर डेब्यू किया था.

अपने पहले ही टेस्ट मैच में सौरव गांगुली ने शतक जड़ दिया था, जिसके बाद वो सबकी निगाहों में आ गए थे. इसके बाद सौरव गांगुली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने करियर में सौरव गांगुली ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया, जो बाद में टूट गए, लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जो 27 सालों से सौरव गांगुली के नाम है और आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. MS Dhoni Birthday Special: 43 साल के हुए एमएस धोनी, जानें 'कैप्टन कूल' से जुड़ी कुछ बेहद खास बातें

सौरव गांगुली ने किया था ये कारनामा

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वनडे इंटरनेशनल के 311 मैच में 11363 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर और इंजमाम उल हक के बाद सौरव गांगुली वर्ल्ड में केवल तीसरे बल्लेबाज थे, जिन्होंने वनडे में 10 हजार रन के आंकड़े को पार किया था. वहीं वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली भारत में तीसरे और दुनिया में 9वें नंबर पर हैं. इसके अलावा 27 साल पहले वनडे में सौरव गांगुली ने एक और कारनामा किया था, जिस पर आज भी उनकी ‘दादागिरी’ जारी है.

सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स टेस्ट में साल 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में लगातार 4 मैचों में 4 प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया था. सौरव गांगुली के बाद वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में आज तक वर्ल्ड का कोई भी क्रिकेटर इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सका है. सौरव गांगुली ने अपना वनडे डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ 1992 में किया था.

कप्तान बनते ही बदल डाली टीम इंडिया की तस्वीर

टेस्ट मैच में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे सौरव गांगुली को इनाम भी मिला. साल 2000 में सौरव गांगुली को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदल गई. सौरव गांगुली से पहले टीम इंडिया केवल अपने देश में जीतने के लिए जाना जाता था, लेकिन सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को उनके ही देश में शिकस्त देने शुरू की.

सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने उस समय सबसे घातक माने जाने वाली ऑस्ट्रेलिया को साल 2001 में 2-1 से टेस्ट सीरीज में हराया. वहीं इंग्लैंड को वनडे में साल 2002 की नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में हराया. इतना ही नहीं टीम इंडिया ने साल 2002 में आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम की.

इसके बाद सौरव गांगुली की अगुवाई में टीम इंडिया साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंची. इसके अलावा टीम इंडिया साल 2004 के एशिया कप फाइनल तक पहुंची थी. सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट मैच में कप्तानी की थी. इस दौरान टीम इंडिया को 21 में जीत मिली और 15 मैच ड्रॉ खेला. इन 21 में 11 मुकाबले सौरव गांगुली ने विदेशी सरजमीं पर जीते थे.

सौरव गांगुली ने बनाए 50 हजार रन

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में 50 हजार से भी ज्यादा रन बनाए. इस दौरान सौरव गांगुली ने टेस्ट में 113 मैचों में 7212 रन बनाए. इस दौरान 16 शतक और 35 अर्धशतक जड़े. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के 311 मैच में 11363 रन. इस दौरान 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं.

वहीं फर्स्ट क्लास में सौरव गांगुली ने 15687 रन, लिस्ट ए में 15622 और टी20 1726 रन बनाए. इसके अलावा सौरव गांगुली को अर्जुन अवॉर्ड और पद्म श्री अवॉर्ड भी नवाजा जा चुका है. वहीं, सौरव गांगुली साल 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मैच की पहली पारी में सौरव गांगुली ने 85 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. सौरव गांगुली टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं.