IPL 2025: आगामी सीजन में इन गेंदबाजों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, आईपीएल में छू सकते हैं 200 विकेट का जादुई आंकड़ा; देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल ट्रॉफी

TATA IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है. आईपीएल के आगामी सीजन में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें जोर-शोर से आगामी सीजन की तैयारियों में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला हैं. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. Virat Kohli Stats At Eden Gardens: ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें केकेआर के खिलाफ ‘रन मशीन’ के आकंड़ें

एक बार फिर से क्रिकेट फैंस की नजरें इस लीग के कुछ बड़े बल्लेबाजों जैसे कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी, केएल राहुल, जैसे खिलाड़ियों पर टिकी रहने वाली है. इन बल्लेबाजों की भी कोशिश होगी कि, वो सीजन अपने दमदार प्रदर्शन से अपनी टीम को खिताब दिलाएं. आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं.

आईपीएल के पिछले 17 सीजन में कई ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अकेले दम अपनी टीमों के लिए मैच जीते हैं. युजवेंद्र चहल इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में 200 से विकेट लिए हैं. युजवेंद्र चहल अबतक 205 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल 2025 में 200 आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में कुछ नाम और जुड़ सकते है.

आईपीएल के आगामी सीजन में ये गेंदबाज पूरे कर सकते हैं 200 विकेट

भुवनेश्वर कुमार: लंबे समय तक सनराइज़र्स हैदराबाद का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. भुवनेश्वर कुमार अबतक 176 आईपीएल मैचों में 181 विकेट ले चुके हैं. अगले सीजन 19 विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार के 200 विकेट पूरे हो जाएंगे.

सुनील नारायण: कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक गेंदबाज सुनील नारायण ने अपनी गेंदबाजी से अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों के पसीनें छुड़ाए हैं. पिछले सीजन केकेआर की खिताबी जीत में भी सुनील नारायण की अहम भूमिका रही थी. सुनील नारायण गेंद के अलावा बल्ले से भी अहम पारियां टीम के लिए खेलते रहे हैं लेकिन आईपीएल 2025 में सुनील नारायण अपने आईपीएल करियर की एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. सुनील नारायण 177 मैचों में 180 विकेट ले चुके हैं. 20 विकेट लेते ही सुनील नारायण के 200 आईपीएल विकेट पूरे हो जाएंगे.

आर अश्विन: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन साल 2009 से आईपीएल खेल रहे हैं. आईपीएल में आर अश्विन ने अपने करियर की शुरुआत सीएसके से की थी. पुणे, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स में सफल भूमिका निभाने के बाद आर अश्विन फिर से आईपीएल 2025 में सीएसके की जर्सी में नजर आएंगे. सीएसके के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम को स्पिनर के अनुकूल माना जाता है. ऐसे में आर अश्विन आगामी सीजन कमाल कर सकते हैं. अगर आर अश्विन 20 विकेट ले सके तो उनके आईपीएल में 200 विकेट हो जाएंगे. फिलहाल 212 मैचों में आर अश्विन के नाम 180 विकेट हैं.

img