IPL 2025: वर्ल्ड कप जिताने वाला विराट कोहली के U-19 साथी की आईपीएल में एंट्री, निभाएंगे अंपायर की भूमिका!
Virat Kohli, Tanmay Srivastava, U-19 (Photo: X/TOI)

IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन 22 मार्च से होगी. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरके बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. आरसीबी अभी भी अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में है. जो इस साल ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य लेकर उतरेंगी. इस बीच विराट कोहली के पूर्व साथियों में से एक के बारे में एक रोमांचक खबर सामने आई है. दरअसल, तन्मय श्रीवास्तव, जो कभी कोहली के साथ खेलते थे. अब वे इंडियन प्रीमियर लीग में अंपायर के रूप में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं.

यह भी पढें: IPL 2025: "जसप्रीत बुमराह का नहीं होना एक चुनौती", मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने का बयान

तन्मय श्रीवास्तव का क्रिकेटर से अंपायर तक का सफर

तन्मय श्रीवास्तव ने करीब पांच साल पहले पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अंपायरिंग में अपना करियर बनाया और लेवल 2 अंपायरिंग कोर्स पूरा करने के लिए दो साल समर्पित किए. घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग का अनुभव हासिल करने के बाद अब उन्हें आईपीएल 2025 के लिए अंपायर के तौर पर चुना गया है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने भी एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करके उनकी उपलब्धि को स्वीकार किया.

वर्ल्ड कप जिताने वाला विराट कोहली के U-19 साथी की आईपीएल में एंट्री

बता दें की आईपीएल में अंपायर बनकर तन्मय श्रीवास्तव ने एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, वह उन दुर्लभ खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने आईपीएल में क्रिकेटर के तौर पर हिस्सा लिया और बाद में उसी टूर्नामेंट में अंपायरिंग करने के लिए वापस लौटे। तन्मय 2008 से 2009 तक पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे. उस समय फ्रैंचाइज़ी का किंग्स इलेवन पंजाब था.

तन्मय का क्रिकेट करियर

अंपायरिंग में आने से पहले तन्मय का घरेलू क्रिकेट करियर शानदार रहा. उन्होंने 90 प्रथम श्रेणी मैच खेले. जिसमें 10 शतक और 27 अर्धशतकों के साथ 4,918 रन बनाए. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 7 शतक और 10 अर्धशतकों सहित 1,728 रन बनाए. घरेलू स्तर पर उनके लगातार प्रदर्शन ने उन्हें अपने खेल के दिनों में एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में पहचान दिलाई. इसके अलावा तन्मय के साथ मिलकर भारत को 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताया था. इस वर्ल्ड कप में वह सबसे ज्यादा 262 रन बनाने वाली खिलाड़ी थे.