Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team ODI Series: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसाआई) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी. न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आ रही है जहां वो तीन मैच की वनडे और पांच मैच की टी20 सीरीज खेलेगी. दौरे का आगाज वनडे सीरीज के साथ होगी. इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते नजर आएंगे. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 21 जनवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह भी पढ़ें: Team India 2026 Full Schedule: जनवरी में न्यूजीलैंड से भिड़ंत, फरवरी में टी-20 वर्ल्डकप, ऐसा रहेगा टीम इंडिया का साल 2026 में शेड्यूल
न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आ रही है जहां वो तीन मैच की वनडे और पांच मैच की टी20 सीरीज खेलेगी. दौरे का आगाज वनडे सीरीज के साथ होगी. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते नजर आएंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया सीधे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेलती नजर आएगी.
इस सीरीज में सबकी नजरें रोहित शर्मा पर होंगी क्योंकि इन दिनों हिटमैन का बल्ला इस समय खूब बोल रहा है. चलिए देखते हैं इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के निशाने पर कौन-कौन से रिकॉर्ड्स हैं?
आगामी वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होने के लिए 87 रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. रोहित शर्मा सिर्फ वनडे मैच खेलते हैं.
सिर्फ 87 रन और इस लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
आगामी सीरीज के पहले मुकाबले में अगर रोहित शर्मा 87 रन बना लेते हैं तो वो अपने करियर में 14 हजार लिस्ट A रन पूरा करने में सफल हो जाएंगे. ऐसा करने वाले रोहित शर्मा भारत के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा ने अबतक 352 लिस्ट A मैचों में 13913 रन बनाए हैं. लिस्ट A रन में 21999 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर हैं. इसके बाद 16207 रनों के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर, 15622 रनों के साथ सौरव गांगुली तीसरे स्थान और 15271 रनों के साथ राहुल द्रविड़ चौथे पायदान पर हैं.
85 रन बनाते ही रोहित शर्मा के नाम जुड़ जाएगी यह उपलब्धि
वनडे सीरीज में 85 रन बनाते ही रोहित शर्मा के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ जाएगी. रोहित शर्मा अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में 6वें पायदान पर हैं. रोहित शर्मा से आगे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली हैं. रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में एक हजार से अधिक रन बनाए हैं. अगर रोहित शर्मा 85 रन बना लेते हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे. रोहित शर्मा ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 वनडे मुकाबलों में 1073 रन बनाए हैं. इसमें उनके दो शतक और छह अर्द्धशतक शामिल हैं.
तोड़ सकते हैं जैक्स कैलिस और इंजमाम-उल-हक का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा आगामी वनडे सीरीज में जैक्स कैलिस और इंजमाम-उल-हक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित शर्मा के नाम अभी 279 वनडे मैचों की 271 पारियों में 49.21 की औसत से 11516 रन हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 33 शतक और 61 अर्द्धशतक बनाए हैं. अगर रोहित शर्मा वनडे सीरीज में 70 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आठवें नंबर पर पहुंच जाएंगे.
रोहित शर्मा इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ देंगे. जैक्स कैलिस ने 328 वनडे में 44.36 की औसत से 11579 रन बनाए हैं. इस दौरान जैक्स कैलिस ने 17 शतक और 86 अर्द्धशतक बनाए हैं. वहीं, पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज इंजमाम उल हक के नाम 378 वनडे मैचों की 350 पारियों में 11739 रन हैं. इस दौरान इंजमाम उल हक ने 10 शतक और 83 अर्द्धशतक बनाए हैं. रोहित शर्मा अगर वनडे सीरीज में 224 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह इंजमाम उल हक को भी पीछे छोड़ देंगे.












QuickLY