Team India 2026 Full Schedule: जनवरी में न्यूजीलैंड से भिड़ंत, फरवरी में टी-20 वर्ल्डकप, ऐसा रहेगा टीम इंडिया का साल 2026 में शेड्यूल
भारत (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Team India Schedule in 2026: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका हैं. न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आ रही है जहां वो तीन मैच की वनडे और पांच मैच की टी20 सीरीज खेलेगी. दौरे का आगाज वनडे सीरीज के साथ होगी. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 21 जनवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. हर साल की तरह टीम इंडिया (Team India) साल 2026 में भी काफी व्यस्त रहने वाली है. टीम इंडिया लगभग हर महीने में मैच खेलेगी. यह भी पढ़ें: Pakistan T20 World Cup Squad: टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने ICC को प्रारंभिक टीम सौपीं, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी को मिला मौका; मोहम्मद रिजवान बाहर

इस साल टीम इंडिया 4 टेस्ट, 18 वनडे और 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी. टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले टी20 मैचों की गिनती में शामिल नहीं किए गए हैं. साल 2026 के पहले महीने जनवरी में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड से सामना होगा.

न्यूजीलैंड की टीम तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी. टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से और टी20 सीरीज का शुभारंभ 21 जनवरी 2026 से होगा. वनडे सीरीज 18 जनवरी तक जबकि टी20 सीरीज 31 जनवरी तक खेली जाएगी. इसके बाद फरवरी महीने में टीम इंडिया टी20 वर्ल्डकप खेलेगी. टी20 वर्ल्डकप 2026 के मैच भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेले जाएंगे.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 7 फरवरी को यूएसए से खेलेगी. इसके बाद 12 फरवरी को नामीबिया से, 15 फरवरी को पाकिस्तान से और 18 फरवरी को नीदरलैंड से टीम इंडिया टकराएगी. टी20 वर्ल्डकप के बाद आईपीएल खेला जाएगा. फिर टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी. चलिए साल 2026 में टीम इंडिया के शेड्यूल पर एक नजर डालते है?

जनवरी 

11 जनवरी: टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे, वडोदरा

14 जनवरी: टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे, राजकोट

18 जनवरी: टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे, इंदौर

टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी-20: 21 जनवरी, नागपुर

दूसरा टी-20: 23 जनवरी, रायपुर

तीसरा टी-20: 25 जनवरी, गुवहाटी

चौथा टी-20: 28 जनवरी, विशाखापट्टनम

पांचवां टी-20: 31 जनवरी, तिरुवनंतपुरम

फरवरी 

7 फरवरी से 8 मार्च तक टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन टीम इंडिया और श्रीलंका की मेजबानी में होगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप मैच में 7 फरवरी को टीम इंडिया बनाम USA के बीच मुंबई में मुकाबला होगा.

12 फरवरी: टीम इंडिया बनाम नामीबिया, दिल्ली

15 फरवरी: टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान, कोलंबो

18 फरवरी: टीम इंडिया बनाम नीदरलैंड, अहमदाबाद

मार्च-मई 

8 मार्च तक टी-20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाएगा.

इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे.

मार्च के आखिरी सप्ताह में आईपीएल 2026 की शुरुआत होगी, जो मई के आखिरी सप्ताह तक चलेगा. इस दौरान टीम इंडिया इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेगी.

जून 

टीम इंडिया जून 2026 में अफगानिस्तान के मैच खेलेगी. भारत की मेजबानी में टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेले जाएंगे. हालांकि अभी इसका शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है.

जुलाई

टीम इंडिया जुलाई 2026 में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. यहां पर टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

1 जुलाई: टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड पहला टी-20, चेस्टर-ले-स्ट्रीट

4 जुलाई: टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड दूसरा टी-20, मैनचेस्टर

7 जुलाई: टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड तीसरा टी-20, नॉटिंघम

9 जुलाई: टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड चौथा टी-20, ब्रिस्टल

11 जुलाई: टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड पांचवां टी-20, साउथैम्पटन

14 जुलाई: टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड पहला वनडे, बर्मिंघम

16 जुलाई: टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे, कार्डिफ

19 जुलाई: टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे, लॉर्ड्स

अगस्त

टीम इंडिया अगस्त 2026 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज श्रीलंका में खेलेगी. यह टीम इंडिया की साल 2026 की पहली टेस्ट सीरीज होगी. इस सीरीज के शेड्यूल का अभी ऐलान नहीं हुआ है.

सितंबर

सितंबर 2026 में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलना हैं. सितंबर में ही टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. हालांकि इसके दौरे की तारीख और वेन्यू का ऐलान अभी नहीं किया गया है. सितंबर महीने में ही टीम इंडिया घर पर वेस्टइंडीज से तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. सितंबर में एशियन गेम्स होने वाले हैं. इसमें भी कुछ मैच टीम इंडिया खेलेगी.

अक्टूबर-नवंबर 

टीम इंडिया अक्टूबर में न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी. न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम इंडिया अक्टूबर से नवंबर तक दो टेस्ट, तीन वनडे और छह टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. हालांकि अभी इस सीरीज का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.

दिसंबर 

टीम इंडिया दिसंबर 2026 में श्रीलंका के साथ घरेलू सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे.