Kollam Shocker: केरल के कोल्लम में शख्स ने की मां की हत्या की कोशिश, फिर खुद की ली जान, जानें सुसाइड के पीछे की वजह
Representational Image | PTI

Kollam Shocker:  केरल के कोल्लम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं. यहां अयूर में  शुक्रवार को अपनी बीमार मां को मारने की कोशिश करने के बाद एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. सूचना अमिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को बरामद किया है. मृतक की पहचान एलामाडु के रंजीत (35) के रूप में हुई है. जबकि उसकी मां की पहचान सुजाता (58) के रूप में हुई है. जो जिंदा हैं. फिलहाल मृतक की सुजाता  का इलाज  तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानें सुसाइड के पीछे की वजह

एक रिपोर्ट के अनुसार रंजीत और सुजाता गंभीर आर्थिक कठिनाइयों और सुजाता की बिगड़ती सेहत को लेकर दोनों काफी परेशान थे. बीते कई दिन से वे ख़ुदकुशी करना चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार शाम को, दोनों ने गोलियों की अत्यधिक खुराक खा ली. इसके बाद, रंजीत ने कथित तौर पर एक शॉल से सुजाता का गला घोंटने का प्रयास किया,. उसे लगा कि  वह मर चुकी है. इसके बाद  रंजीत ने खुद को छत के पंखे से लटका गया. उसकी मां की जान तो अबाच गई है. लेकिन वह उसकी जान चली गई. यह भी पढ़े: Kerala Shocker: मैंने 6 मर्डर किये हैं… थाने पहुंचकर बोला युवक; जुर्म की कहानी सुनकर चौंक गई पुलिस

मौत के बारे में पुलिस को ऐसे चला पता

यह घटना के बारे में  शनिवार की सुबह तब  लोगों को पता चला.  जब केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) के अधिकारी बकाया बिजली बिलों के कारण बिजली की आपूर्ति काटने के लिए रंजीत के घर  पहुंचे. अधिकारी ने अंदर से सुजाता की पानी के लिए धीमी आवाज सुनी. जिसके तुरंत बाद अधिकारी ने स्थानीय निवासियों को सूचित किया. जब लोगों ने अंदर देखा तो सुजाता तो जीवित थी .  लेकिन गंभीर हालत में  थी. वहीं रंजीत छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया. फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद  रंजीत के शव को बरामद कर पुलिस केस की जांच पड़ताल में जूट गई है.