MS Dhoni Birthday Special: 43 साल के हुए एमएस धोनी, जानें 'कैप्टन कूल' से जुड़ी कुछ बेहद खास बातें
एमएस धोनी (File Photo)

MS Dhoni's 43rd Birthday: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आज यानी 7 जुलाई को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने जन्मदिन को एमएस धोनी (MS Dhoni) हमेशा सादगी से मनाना पसंद करते हैं, लेकिन धोनी के जन्मदिन के आने से पहले ही फैंस उसे सेलिब्रेट करना शुरू कर देते हैं. धोनी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए फैंस ने कई तरह की तैयारियां की हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भी धोनी को बर्थडे विश करने का सिलसिला शुरू हो गया है. MS Dhoni Birthday: 7 जुलाई को एमएस धोनी के 43वें जन्मदिन से पहले फैंस ने CSK कप्तान को एडवांस में दी बधाई, देखें पोस्ट

एमएस धोनी का जन्म 7 जून 1981 को रांची, बिहार (अब झारखंड) में हुआ था, अपनी कड़ी मेहनत, प्रतिभा और जुनून के साथ धोनी ने एक छोटे से शहर से होने के बावजूद काफी प्रभावित किया. धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने. टीम इंडिया के कप्तान के रूप में आईसीसी टी20 विश्व कप, आईसीसी वनडे विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती. प्रशंसक उन्हें बल्ले और कप्तान के रूप में उनकी अविश्वसनीय उपलब्धियों के लिए पसंद करते हैं. इसके अलावा आज हम आपको माही के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी खास बातें बताने जा रहे हैं, जो शायद फैंस को पता हो.

माही का पहला प्यार

क्रिकेट की पिच पर चौके-छक्के लगाने वाले माही को क्रिकेट से लगागाव नहीं था. धोनी को फुटबॉल खेलना पसंद था. लेकिन, किस्मत ने कुछ और ही माही के लिए सोच रखा था. माही स्कूल के दिनों में फुटबॉल और बैडमिंटन खेलते थे.

इकलौते कप्तान, जिनके नाम 3 आईसीसी ट्रॉफी

माही के नाम आईसीसीसी की तीन ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. माही ने साल 2007 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, साल 2011 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. ऐसा अनोखा कारनामा करनेवाले धोनी भारतीय कप्तान के साथ दुनिया के इकलौते कप्तान हैं.

सबसे ज्यादा स्टंपिंग धोनी के नाम

बता दें कि एमएस धोनी ने कुल 538 इंटरनेशनल मुकाबलों में 195 स्टंपिंग किये हैं.

इस रिकॉर्ड पर भी नजर

टीम इंडिया के लिए खेलते हुए बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की आतिशी पारी खेली थीं. इस दौरान एमएस धोनी के बल्ले से 15 चौके और पांच गगन चुम्मी छक्के भी निकले थे. ये धोनी का वनडे में सर्वाधिक निजी स्कोर भी हैं. बता दें कि एमएस धोनी दो बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए थे. माही ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

धोनी को क्रिकेट के अलावा बाइक चलाना भी बहुत पसंद हैं. जब भी धोनी क्रिकेट से दूर रहते हैं तब वो अक्सर अपनी बाइक लेकर निकल जाते हैं और रांची की सड़कों पर घूमते हैं. धोनी के पास एक गैरेज भी हैं. जहां धोनी अपनी पसंद की एक दर्जन से ज्यादा बाइक रखे हैं.

धोनी इस सम्मान से हुए सम्मानित

साल 2018 में एमएस धोनी को भारत कातीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार- पद्म भूषण मिला हैं. साल 2009 में धोनी को भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार- पद्म श्री से सम्मानित किया गया. इसके अलावा साल 2007-2008 में धोनी को खेलों में उपलब्धि के लिए दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च सम्मान, राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड दिया गया.