नई दिल्ली. मंगल पर जीवन की संभावनाओं की दिशा में लगातार खोज जारी है. इसी बीच मंगल पर पहली बार खोज के दौरान विशाल भूमिगत झील का पता चला है. जिसके बाद अब वहां अधिक पानी और यहां तक कि जीवन की उपस्थिति की संभावना पैदा हो गयी है. अमेरिकी जर्नल 'साइंस' में प्रकाशित एक लेख में खोजकर्ताओं ने बताया है कि यह मार्सियन हिम खण्ड के नीचे अवस्थित झील 20 किलोमीटर चौड़ी है.
वहीं इस खोज के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्विनबर्न यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डफी ने इसे एक बड़ी उपलब्धी बताया है. उन्होंने कहा है कि इससे अनुकूल परिस्थितियों की संभावनाएं खुलती हैं. फिलहाल बता दें कि ऐलन डफी इस अध्ययन का हिस्सा नहीं हैं. वहीं इस जानकारी के बाद माना जा रहा है कि कई रहस्यों से अब पर्दा उठेंगे.
गौरतलब हो कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कुछ समय पहले घोषणा किया था कि मंगल पर 2012 में उतरे खोजी रोबोट क्यूरियोसिटी को चट्टानों में तीन अरब साल पुराने कार्बनिक अणु मिले हैं. यह खोज इशारा करती है कि उस समय इस ग्रह पर जीवन रहा होगा. नासा के सौर प्रणाली अन्वेषण विभाग के निदेशक पॉल महाफी ने कहा कि यह एक रोमांचक खोज है, हालांकि फिर भी इससे इस बात की पुष्टि नहीं होती कि अणुओं का जन्म कैसे हुआ.