27 May, 22:07 (IST)

ईद-उल-अजहा 2025: सऊदी अरब में चांद नजर आ गया है. इस हिसाब से 5 जून को अराफा का दिन होगा, जबकि 6 जून को सऊदी अरब में ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जाएगा.

27 May, 21:09 (IST)

भारत में रहने वाले मुस्लिम 28 मई को ईद-उल-अजहा का चांद देखने की कोशिश करेंगे.

27 May, 20:36 (IST)

सऊदी अरब में सूर्यास्त में अब लगभग एक घंटे से थोड़ा अधिक समय बाकी है, और सऊदी अरब में खगोलशास्त्री चांद देखने की तैयारी कर रहे हैं. ईद-उल-अजहा की तारीख इस बात पर निर्भर करती है कि चांद कब दिखाई देता है.

27 May, 19:55 (IST)

खाड़ी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बीते कई हफ्तों से पूरे क्षेत्र में लगातार बनी हुई धूलभरी परिस्थितियां चांद के दीदार को मुश्किल बना रही हैं.

27 May, 19:29 (IST)

मलेशिया में मुस्लिम समुदाय शनिवार (7 जून) को हरी राया आइदिलअधा (ईद-उल-अज़हा) मनाएगा, यह जानकारी शासकों की परिषद के सहायक सचिव और शाही मुहर के संरक्षक असराल जुस्मान ने दी. ज़ुलहिज्जा महीने का नया चांद देखने की प्रक्रिया मलेशिया के 29 स्थानों पर की गई.

27 May, 19:10 (IST)

जापान की चांद देखने वाली समिति ने घोषणा की है कि बुधवार को धुल-क़िदा महीने का आखिरी दिन होगा, और गुरुवार से धुल-हिज्जा महीना शुरू होगा. इसके अनुसार, ईद-उल-अजहा शनिवार, 7 जून को मनाई जाएगी.

27 May, 19:09 (IST)

ईद-उल-अजहा की तारीख का ऐलान अब किसी भी वक्त हो सकता है. सऊदी अरब की घोषणा के बाद भारत समेत पूरी दुनिया में लोग तय कर पाएंगे कि इस बार कुर्बानी की ईद किस दिन मनाई जाएगी.

Eid ul Adha 2025 Moon Sighting In KSA and UAE Live Updates: ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मुस्लिम समुदाय का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसकी तारीख चांद दिखने पर निर्भर करती है. सऊदी अरब में मंगलवार शाम को चांद देखने की आधिकारिक कोशिशें शुरू हो गई हैं, जहां अलग-अलग इलाकों में अधिकारियों को आसमान पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है. अगर चांद नजर आ गया तो वहां ईद 6 जून 2025 (शुक्रवार) को मनाई जाएगी, और अगर नहीं दिखा तो 7 जून (शनिवार) को होगी.

सऊदी सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को एक आधिकारिक बयान में लोगों से अपील की है कि वे 27 मई की रात को चांद देखने की कोशिश करें. अगर चांद दिखाई देता है तो नजदीकी अदालत में गवाही देकर इसकी सूचना दें ताकि ईद और हज की तारीखें तय की जा सकें.

यह घोषणा अगले 24 घंटे में कभी भी की जा सकती है, इसलिए सऊदी अरब और दुनियाभर के मुस्लिम इस पर नजर बनाए हुए हैं.

भारत में कब मनाई जाएगी बकरीद?

भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे दक्षिण एशियाई देशों में चांद एक दिन बाद दिखने की संभावना रहती है. यहां चांद देखने की कोशिश 28 मई को की जाएगी. अगर उस दिन चांद नजर आ गया तो भारत में बकरीद 7 जून (शनिवार) को मनाई जाएगी, और अगर चांद नहीं दिखा तो ईद 8 जून (रविवार) को होगी.

हज 2025 की तारीखें भी चांद पर निर्भर

बकरीद के दौरान ही इस्लाम का सबसे बड़ा तीर्थ हज भी आयोजित होता है. हज के रिवाज इस्लामी महीने जिल-हिज्जा की 8 तारीख से 13 तारीख तक चलते हैं. अगर सऊदी अरब में चांद 27 मई को दिख जाता है, तो हज की तारीखें 4 जून से 9 जून तय होंगी. अगर चांद नहीं दिखा तो हज 5 जून से 10 जून तक चलेगा. भारत से करीब 1.75 लाख हाजी सऊदी अरब रवाना हो चुके हैं, जबकि कुछ अंतिम उड़ानें इस हफ्ते के अंत तक जाएंगी.

दुनियाभर में मनाई जाती है कुरबानी की यह ईद

ईद-उल-अजहा को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है:

बकरीद, ईद-उल-जुहा, कुरबानी की ईद, बकरा ईद, ईद-ए-कुर्बान, बकरीद आदि. यह त्योहार पैगंबर इब्राहीम (अलैहिस्सलाम) की अल्लाह के प्रति निष्ठा और बलिदान की याद में मनाया जाता है.