Sophie Choudry Beach Look: समंदर किनारे पिंक ड्रेस में सोफी चौधरी ने बिखेरा जलवा, हॉट तस्वीरों से इंटरनेट का चढ़ा पारा (View Pics)
Sophie Choudry (Photo Credits: Instagram)

Sophie Choudry Beach Look: बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा सोफी चौधरी एक बार फिर अपने बोल्ड अंदाज़ से सोशल मीडिया पर कहर ढा रही हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह पिंक ड्रेस में समंदर किनारे रेत पर वॉक करती नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें थाईलैंड के फेमस बीच खाओ लाख की हैं, जहां सोफी अपने वेकेशन के पल एंजॉय करती दिख रही हैं. कैप्शन में सोफी ने लिखा, “Serving sunset & smolder” और साथ में #nofilterneeded और #goldenhour जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है. इस फोटोशूट में उन्होंने बिना किसी फिल्टर के नेचुरल सनसेट लाइट के साथ अपना हॉट अंदाज़ पेश किया है जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

पिंक कलर की बैकलेस ड्रेस में सोफी का कर्वी फिगर और कंफिडेंस देखने लायक है. कैमरे के लिए उनका पोज और बीच वेव्स के साथ उनका यह लुक बिल्कुल फिल्मी लग रहा है. तस्वीरों में उनका सिज़लिंग अंदाज़ इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोफी चौधरी का बीच लुक:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SOPHIE (@sophiechoudry)

सोफी के इस पोस्ट पर फैन्स और सेलेब्स कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं. किसी ने उन्हें "Sunset Queen" कहा तो किसी ने "Ultimate Glam Diva". कुछ ही घंटों में इन तस्वीरों पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. सोफी चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने स्टाइलिश लुक्स से फैंस को इम्प्रेस करती हैं. उनका यह लेटेस्ट बीच लुक एक बार फिर साबित करता है कि वह फैशन और ग्लैमर की दुनिया में हमेशा ट्रेंडसेटर बनी रहती हैं.