Sophie Choudry ने साड़ी पहन बिखेरा जलवा, एक्ट्रेस की कातिल अदाओं ने फैंस को किया घायल (View Pics)
Sophie Choudry (Photo Credits: Instagram)

Sophie Choudry Hot Pics: बॉलीवुड की स्टाइल आइकन सोफी चौधरी ने एक बार फिर अपनी शानदार तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. हाल ही में सोफी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की गई ग्‍लिटरिंग साड़ी पहने हुए कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनकी कातिल अदाएं और ग्लैमरस लुक्स ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. तस्वीरों में सोफी की साड़ी का लुक बेहद आकर्षक और एलिगेंट नजर आ रहा है. उनके इस अवतार को पूरा करने के लिए उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी और सटल मेकअप का इस्तेमाल किया, जिससे उनकी खूबसूरती और निखर कर सामने आई. सोफी की यह तस्वीरें फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं. Sophie Choudry Hot Pics: रेड बिकनी पहन सोफी चौधरी ने स्विमिंग पूल में लगाई आग, एक्ट्रेस की हॉटनेस देख आपके उड़ जाएंगे होश

सोफी ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, "A little tradition, a lot of temptation," जो उनके लुक्स को पूरी तरह बयां करता है. सफी की यह पोस्ट उनके फॉलोअर्स के लिए फैशन इंस्पिरेशन बन गई है.

सोफी चौधरी का साड़ी अवतार:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SOPHIE (@sophiechoudry)

फैंस ने उनकी इस पोस्ट पर ढेरों तारीफें की हैं. किसी ने उन्हें "क्वीन" कहा, तो किसी ने उनके लुक को "स्टनिंग" बताया. सोफी चौधरी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे न केवल एक बेहतरीन अदाकारा हैं, बल्कि एक परफेक्ट स्टाइल आइकन भी हैं.