Caught on CCTV: Manohar Lal Dhakad का Mandsaur में हाईवे पर अश्लील हरकत करते वीडियो वायरल
Manohar Lal Dhakad Viral Video | X

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक वायरल वीडियो ने पूरे देश का ध्यान खींचा. इस वीडियो में एक व्यक्ति एक महिला के साथ कार से उतरकर सड़क पर आपत्तिजनक हरकतें करता हुआ दिखाई देता है. जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ हैं. वीडियो 13 मई की रात का है और इसमें साफ देखा गया कि एक कार (MP14 CC 4782) से दोनों पूरी तरह नग्न होकर बाहर निकले और हाईवे पर ही संबंध बनाने लगे.

गिरफ्तारी और 24 घंटे में जमानत

वीडियो वायरल होने के बाद 23 मई को भानपुरा थाने में मनोहर धाकड़ और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसके दो दिन बाद, 25 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बीएनएस की धारा 296 (सार्वजनिक अश्लीलता), 285 (लापरवाही से सार्वजनिक खतरा), और 3(5) जैसी धाराओं में केस दर्ज किया. लेकिन गिरफ्तारी के महज 24 घंटे के भीतर ही मनोहर धाकड़ को जमानत मिल गई, क्योंकि सभी धाराएं जमानती थीं.

नेता जी का वीडियो वायरल

‘वह वीडियो मेरा नहीं’

जमानत के बाद मनोहर धाकड़ ने मीडिया से फोन पर कहा, “वायरल वीडियो फर्जी है. मैं उसमें नहीं था और गाड़ी भी मेरी नहीं थी, मैंने वह कार पहले ही बेच दी थी. वीडियो की सच्चाई सामने आएगी. मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है.” उन्होंने यह भी कहा कि वह अदालत में मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे और वीडियो वायरल करने वालों पर मानहानि का केस करेंगे.

ब्लैकमेलिंग का आरो- 80 हजार नहीं दिए तो वायरल किया वीडियो

मनोहर धाकड़ का दावा है कि वीडियो को लेकर हाईवे पर तैनात कर्मचारियों ने उनसे 1 लाख रुपये की मांग की थी. उन्होंने 20 हजार रुपये नकद दे भी दिए थे, लेकिन जब बाकी पैसे नहीं मिले तो उनमें से एक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर वायरल कर दिया.

NHAI की सख्त कार्रवाई- तीन कर्मचारी बर्खास्त

वीडियो वायरल होते ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने सख्त कदम उठाया. जांच में पता चला कि वीडियो NHAI की निगरानी में लगे सीसीटीवी कैमरे से लीक हुआ था. इस लापरवाही और अश्लील वीडियो को लीक करने की जिम्मेदारी एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर डाली गई, जो हाईवे संचालन की जिम्मेदार है. तीन कर्मचारियों को तुरंत नौकरी से निकाल दिया गया.

राजनीति गरमाई, विपक्ष ने उठाए सवाल

वीडियो वायरल होते ही राज्य में राजनीतिक भूचाल आ गया. विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. सोशल मीडिया पर जनता भी इस अश्लील कांड को लेकर नाराज़ दिखी. लोगों का कहना था कि अगर आम आदमी होता, तो सख्त सज़ा मिलती, लेकिन नेता होने की वजह से 24 घंटे में जमानत मिल गई.