
Indian Students USA Visa Warning: अमेरिका में भारतीय छात्रों की संख्या बहुत ज़्यादा है. इसे देखते हुए अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अलर्ट जारी किया है. पोस्ट में कहा गया है, "अगर आप क्लास छोड़ते हैं, पढ़ाई बीच में छोड़ते हैं या बिना बताए कोर्स से हटते हैं, तो आपका स्टूडेंट वीजा रद्द हो सकता है. इसके अलावा आप भविष्य में किसी भी अमेरिकी वीज़ा के हकदार नहीं होंगे. हमेशा अपने वीजा की शर्तों का पालन करें और स्टूडेंट स्टेटस बनाए रखें."
इस चेतावनी के पीछे की वजह अमेरिकी सरकार की सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी मानी जा रही है, जो ट्रंप प्रशासन के दौरान और भी सख्त हो गई.
अदालत में चल रहा है मामला
कुछ दिन पहले ही कैलिफोर्निया की एक संघीय अदालत ने सरकार को अंतरराष्ट्रीय छात्रों के कानूनी दर्जे को खत्म करने से फिलहाल रोक दिया है. अमेरिकी जिला न्यायाधीश जेफरी एस. व्हाइट ने यह आदेश दिया कि जब तक अदालत में मामला चल रहा है, तब तक छात्रों को उनकी कानूनी स्थिति के आधार पर गिरफ्तार, नजरबंद या कहीं और भेजा नहीं जाएगा. हालांकि, इसका ये मतलब नहीं है कि छात्र किसी भी नियम को तोड़ सकते हैं.
अगर कोई छात्र किसी गंभीर अपराध में पकड़ा गया, जिसमें एक साल से ज्यादा की सजा हो सकती है, तो उसका कानूनी दर्जा रद्द किया जा सकता है और गिरफ्तारी भी हो सकती है.
भारतीय स्टूडेंट्स के बीच बढ़ी चिंता
इस पूरे मामले ने अमेरिका में पढ़ाई कर रहे लाखों विदेशी छात्रों, खासकर भारतीय स्टूडेंट्स के बीच चिंता बढ़ा दी है. छात्र संगठनों और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी छात्रों से अपील की है कि वे अपने वीजा नियमों को गंभीरता से लें और किसी भी बदलाव या असुविधा की स्थिति में तुरंत विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचित करें.