
Truck Blast in Chicago: शिकागो के उपनगर एडिसन में शनिवार सुबह करीब 8:40 बजे एक ट्रक में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे आसपास के कई घरों को नुकसान पहुंचा. यह धमाका एक रिहायशी इलाके में हुआ और पूरी घटना पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना में देख सकते है कि एक ट्रक सड़क से जा रहा होता है और उसमें पीछे के भाग में अचानक से आग लगती और एक धमाका होता है. इस हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा मच गई थी. गनीमत है की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. हालांकि इस धमाके से हुए टुकड़ों के उड़ने से आसपास के घरों का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:ट्रंप का ‘गोल्डन डोम’ इस्राएली आयरन डोम से कितना अलग होगा?
चलते ट्रक में लगी आग से हुआ धमाका
शिकागो📍
चलती ट्रक फटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल pic.twitter.com/1mncco66YP
— Priya singh (@priyarajputlive) May 26, 2025
पटाखे फटने जैसा धमाका
स्थानीय निवासी एंजेलो सोर्स ने बताया, 'मुझे लगा इस साल लोग जल्दी पटाखे जलाने लगे हैं, लेकिन इस बार आवाज़ कुछ ज़्यादा ही तेज़ थी.वहीं एक अन्य पड़ोसी रॉक फोरमैन ने कहा, 'हम बस तीन से पांच मिनट पहले वहां से हटे थे, अगर थोड़ी देर और रुकते तो हम उस वक्त ठीक उसी जगह पर होते.
आसपास के घरों का हुआ नुकसान
विस्फोट के बाद ट्रक के टुकड़े और घरों का मलबा करीब दो ब्लॉक तक बिखर गया. एडिसन फायर प्रोटेक्शन डिस्ट्रिक्ट के प्रमुख ब्रॉक हेरीऑन ने बताया कि 'ड्राइवर विस्फोट के वक्त ट्रक के पास ही चल रहा था और जब राहत दल पहुंचा, वह खुद चल रहा था. पुलिस ने पुष्टि की है कि धमाके से चार घरों को नुकसान पहुंचा है. सबसे अधिक क्षति रॉक फोरमैन के पड़ोसी के घर में हुई, जहां ट्रक के टुकड़े जाकर दीवार से टकराए.
लीक हो रही प्रोपेन टंकी बनी धमाके की वजह
जांच में सामने आया कि ट्रक के भीतर रखी प्रोपेन गैस की टंकी में रिसाव हो रहा था, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने इसे दुर्घटनावश हुआ धमाका बताया है.कंपनी ने दी सफाई, 'खतरनाक सामान की इजाजत नहीं'.पेंसकी कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि ट्रक एक ग्राहक को घरेलू सामान शिफ्ट करने के लिए किराए पर दिया गया था. कंपनी ने स्पष्ट किया कि उनके अनुबंध के तहत ज्वलनशील, विस्फोटक या अन्य खतरनाक सामग्री ले जाना सख्त मना है. उन्होंने जांच में पूरी तरह सहयोग देने की बात कही है.
किसी की जनहानि नहीं
इस हादसे के बावजूद, सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि किसी की मौत नहीं हुई. ड्राइवर को सिर्फ मामूली चोटें आईं. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे से इलाके में भय का माहौल है, लेकिन सभी शुक्रगुजार हैं कि यह मौत का हादसा नहीं बना.