Navi Mumbai Rescue Video: नवी मुंबई के खारघर में पांडवकड़ा पहाड़ों पर घूमने आएं 5 लोगों पर आई मुसीबत, वॉटरफॉल का पानी बढ़ने से फंसे, फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाई जान
Credit-(X,ZEE 24 TAAS)

मुंबई, महाराष्ट्र: पांच युवक जो मुंबई के सायन इलाके से बारिश में खारघर की पहाड़ियों में घूमने आए थे, वे सोमवार दोपहर खारघर की प्रसिद्ध पांडवकडा वॉटरफॉल पर फंस गए.दोपहर के समय तेज बारिश के चलते वॉटरफॉल में अचानक पानी का बहाव बढ़ गया, जिससे ये युवक चट्टानों के बीच फंस गए और उन्हें रास्ता पार करना संभव नहीं रहा. इस घटना की जानकारी तुरंत खारघर के फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. फायर ब्रिगेडके जवान और खारघर पुलिस की टीम ने समय पर घटनास्थल पर पहुंचकर रस्सियों की मदद से सभी युवकों को सुरक्षित नीचे उतार लिया.

इस रेस्क्यू का एक वीडियो सामने आया है. जिसको इंस्टाग्राम पर ZEE 24 TAAS नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Solapur Rescue Video: पूजा करने मंदिर गए थे 3 पुजारी, बाढ़ के कारण भीमा नदी में फंसे, प्रशासन ने किया रेस्क्यू, सोलापुर का वीडियो आया सामने

वाटरफॉल में फंसे पांच युवक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEE 24 TAAS (@zee24taas)

पहाड़ों पर ट्रेकिंग के लिए गए थे

पांडवकडा जलप्रपात तक जाने के लिए खारघर के गोल्फ कोर्स के पीछे स्थित ड्राइविंग रेंज से एक पगडंडी जाती है. हर साल बरसात के दौरान नवी मुंबई पुलिस इस स्थान पर जाने के लिए मनाई आदेश जारी करती है, लेकिन यह आदेश आमतौर पर जून महीने की शुरुआत में लागू होता है. चूंकि यह घटना मई में हुई, इसलिए कोई प्रतिबंध प्रभावी नहीं था. इस स्थिति का फायदा उठाकर ये युवक ट्रेकिंग के लिए पहाड़ियों पर गए थे.

सभी की सुरक्षित निकाला

जब पानी का बहाव बढ़ा, तब उन्हें अंदाजा नहीं हुआ और वे वाटरफॉल के मध्य में फंस गए. खारघर दमकल विभाग को दोपहर लगभग 2:15 बजे सूचना मिली और मात्र सात मिनट में बचाव दल 650 मीटर की दूरी तय कर घटनास्थल पर पहुंच गया. वहां से रस्सियों के माध्यम से युवकों को सुरक्षित निकालकर उन्हें सहायक पुलिस निरीक्षक प्रदीप आव्हाड के सुपुर्द किया गया. शाम 3:45 बजे तक बचाव कार्य पूरा कर लिया गया.रेस्क्यू किए गए सभी युवक कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्र हैं.बाद में खारघर पुलिस थाने में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपक सुरवे ने उनकी काउंसलिंग की और उनके माता-पिता को थाने बुलाया गया. रात में युवकों को उनके परिजनों के हवाले किया गया.फायर ब्रिगेड के अधिकारी प्रविण बोडखे ने जानकारी दी कि'दोपहर 2:15 बजे सूचना मिली और हमारी टीम 7 मिनट में घटनास्थल पर पहुंची. शाम 3:45 बजे तक सभी युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.