Weather Update: मुंबई से लेकर केरल, तमिलनाडु तक बारिश का अलर्ट; दिल्ली और उत्तर भारत में ऐसा रहेगा मौसम
Representational Image | PTI

Weather Update: हफ्ते की शुरुआत में भारी बारिश से जूझने के बाद, मंगलवार सुबह मुंबई में थोड़ी राहत देखने को मिली. हालांकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि यह राहत अधिक समय तक टिकने वाली नहीं है. विभाग ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें पश्चिमी तटीय राज्यों केरल, कर्नाटक और गोवा में 1 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

Monsoon Update: जून में झमाझम बारिश की उम्मीद, IMD की भविष्यवाणी- इस साल होगी सामान्य से अधिक वर्षा.

तमिलनाडु में बाढ़ के हालात, ऑरेंज अलर्ट जारी

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में मणिमुथार डैम जलप्रपात के पास अचानक आई बाढ़ के चलते पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. इसी के साथ राज्य के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है.

मुंबई का मौसम पूर्वानुमान

आईएमडी के अनुसार, 28 मई को मुंबई में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 29 से 31 मई तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ठाणे, पालघर और रायगढ़ जैसे अन्य तटीय जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

दिल्ली का मौसम हाल

राजधानी दिल्ली में मौसम आंशिक रूप से बादल छाया रहेगा. 29 और 30 मई को हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है. तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है.

अन्य शहरों के लिए मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. अगले 5 दिनों में तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है.

केरल, महे और तटीय कर्नाटक

27 मई से 2 जून तक केरल, महे और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश व्यापक रूप से होगी. इस दौरान गरज-चमक, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.

जून में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम. रविचंद्रन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार जून में देशभर में औसत से 108% अधिक बारिश हो सकती है. भारत में दीर्घकालिक औसत बारिश 166.9 मिमी मानी जाती है.

उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व में हो सकती है कम बारिश

IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि सामान्य से अधिक बारिश के चलते अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे कम रहेगा. हालांकि उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में गर्मी बरकरार रह सकती है.

जून महीने की शुरुआत से ही मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा. जहां एक ओर मानसून की बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आएगी, वहीं कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति चिंता का कारण बन सकती है. IMD की ताजा चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए सभी को सतर्क और तैयार रहने की जरूरत है.