Viral Video: बरेली का जिला हॉस्पिटल बना लड़ाई का मैदान, महिलाओं के गुट ने पर्ची बनाने की लाइन में की जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने
Credit-(X,@News1IndiaTweet)

Viral Video: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जिला हॉस्पिटल का वातावरण अचानक लड़ाई के मैदान में तब्दील हो गया.पर्चा बनवाने के लिए लगी लाइन में खड़ी महिलाओं के दो गुटों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट और हाथापाई तक पहुंच गई. जब हॉस्पिटल के लाइन में सभी लोग खड़े होते है, उसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई और मारपीट होती है. इसके बाद दो महिलाओं के बीच और एक महिला आती है और मारपीट बढ़ जाती है. काफी देर तक महिलाओं के बीच मारपीट होती है. इस जगह कई लोग होते है, लेकिन कोई भी इन्हें रोकने का प्रयास नहीं करता.

आखिरकार सुरक्षा रक्षक पहुंचते है और इन्हें रोकते है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Jhansi Video: झांसी के सिविल हॉस्पिटल में दबंगों का आतंक, MR के साथ की जमकर मारपीट, पुलिस बनी रही मूकदर्शक, वीडियो आया सामने

हॉस्पिटल में पर्ची की लाइन में महिलाओं के बीच मारपीट

लाइन में लगने को लेकर हुआ विवाद

यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित जिला हॉस्पिटल की है, जहां सोमवार को सुबह पर्ची बनवाने के दौरान दो महिला गुटों में अचानक झगड़ा शुरू हो गया. देखते ही देखते हॉस्पिटल परिसर में मल्लयुद्ध जैसा दृश्य बन गया. कई महिलाएं एक-दूसरे को बाल पकड़कर घसीटती नजर आईं और जमकर थप्पड़, घूंसे और लातें चलीं.

हॉस्पिटल स्टाफ ने मुश्किल से कराया शांत

हॉस्पिटल का स्टाफ बीच-बचाव में आया और किसी तरह महिलाओं को अलग किया.हालांकि इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हॉस्पिटल की लाइन में खड़ी महिलाएं एक-दूसरे से भिड़ गईं और हॉस्पिटल के माहौल को बिगाड़ दिया.

प्रशासन पर उठे सवाल

इस घटना ने जिला हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. हॉस्पिटल में इतनी गंभीर मारपीट होने के बावजूद कोई सुरक्षा गार्ड समय पर नजर नहीं आया.यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या हॉस्पिटल प्रशासन के पास ऐसी स्थितियों को संभालने की कोई तैयारी है?

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर संबंधित पक्षों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।