झांसी,उत्तर प्रदेश: झांसी स्थित सिविल हॉस्पिटल में सोमवार को दिनदहाड़े जो हुआ, उसने न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है, बल्कि कानून व्यवस्था की पोल भी खोल दी है. वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग किस्म के लोगों ने एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की बेरहमी से पिटाई की, और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे. इस शख्स की दो लोग जमकर पिटाई कर रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है की पहले इस शख्स को घसीटकर बाहर लाया जाता है और इसके बाद दो लोग इसकी लातों और मुक्कों से पिटाई करते है. इस दौरान इन्हें किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में वकीलों के बीच WWE, एक दुसरे को लाठियों से और कुर्सी उठाकर मारा, झांसी का वीडियो आया सामने
हॉस्पिटल में दबंगों ने की शख्स की जमकर पिटाई
झांसी सिविल अस्पताल में युवक की पिटाई, पुलिस बनी मूक दर्शक
झांसी अस्पताल में दलालों का आतंक – मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव से मारपीट का वीडियो वायरल
डॉक्टर के चेंबर में बैठने की कीमत
युवक को अस्पताल में बुरी तरह पीटा गया
नेत्र विभाग में दलालों का कब्ज़ा? विरोध करने पर… pic.twitter.com/kENwfQXjSm
— News1India (@News1IndiaTweet) May 23, 2025
डॉक्टर के चेंबर में बैठने की दी सजा
जानकारी के मुताबिक़ यह विवाद तब शुरू हुआ जब एमआर डॉक्टर से मिलने के लिए उनके चेंबर में बैठा था. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल परिसर में सक्रिय दलालों को यह बात नागवार गुज़री और उन्होंने युवक से बहस करते हुए उस पर हमला बोल दिया.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तीन से चार लोग उस पर लात-घूंसे बरसाते हैं और उसका मोबाइल भी छीनने की कोशिश करते हैं.
पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल
घटना के समय हॉस्पिटल परिसर में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने न तो झगड़ा रुकवाने की कोशिश की और न ही किसी तरह की कार्रवाई की. यह रवैया न केवल पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सवाल उठाता है कि आखिर दबंगों के सामने कानून इतना बेबस क्यों नज़र आ रहा है?
हॉस्पिटल में दलालों का कब्जा?
स्थानीय लोगों और हॉस्पिटल स्टाफ के कुछ सदस्यों का आरोप है कि खासकर नेत्र विभाग में लंबे समय से दलालों का दबदबा बना हुआ है. ये लोग न केवल मरीजों से अवैध वसूली करते हैं बल्कि किसी भी प्रकार की दखलअंदाजी को बर्दाश्त नहीं करते. विरोध करने वालों को धमकाया या मारा-पीटा जाता है.
सोशल मीडिया पर गूंजा मामला, प्रशासन पर दबाव
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, आम जनता और सामाजिक संगठनों में आक्रोश फैल गया. ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप पर लोग हॉस्पिटल प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों की मांग है कि दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और हॉस्पिटल में दलालों की बढ़ती दखल को रोका जाए.













QuickLY