अहिल्यानगर, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में जोरदार बारिश हो रही है. अभी मानसून शुरू होने को है, उससे पहले ही कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है. नदी में भी पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. कई लोग बाढ़ में फंस गए है. ऐसे ही 5 लोगों को अहिल्यानगर जिले की नदी से बचाया गया है. डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम और पुलिस की मदद से इन पांच लोगों को बचाया गया है. ये पांच लोग खडकी इलाके की वालुंबा नदी में फंस गए थे. इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद इनकी जान बचाई गई. रस्सी के सहारे इनका रेस्क्यू किया गया.
इस वीडियो को यू ट्यूब @SaamTV नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Navi Mumbai Rescue Video: नवी मुंबई के खारघर में पांडवकड़ा पहाड़ों पर घूमने आएं 5 लोगों पर आई मुसीबत, वॉटरफॉल का पानी बढ़ने से फंसे, फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाई जान
नदी की बाढ़ में फंसे 5 लोग
वालुंबा नदी के अचानक बढ़े जलस्तर में फंसे पांच लोग
खडकी इलाके की वालुंबा नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे पांच लोग फंस गए. स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण तुरंत प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी गई.
डिजास्टर मैनेजमेंट और पुलिस ने बचाई जान
जिला आपदा प्रबंधन टीम और पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और उचित समन्वय के साथ बचाव कार्य शुरू किया. सभी पांच फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिली. बता दें की नवी मुंबई में भी खारघर के पास वाटरफॉल में फंसे पांच युवक फंस गए थे. उनकी भी जान बचाई गई है.













QuickLY