भारत में कोरोनोवायरस महामारी के प्रकोप के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जंगल में आग की तरह फर्जी खबरें फैल रही हैं. एक ऐसी ताजा घटना में एक YouTube वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि सरकार प्रत्येक बालिका को उनकी शादी के लिए 40,000 रुपये प्रदान कर रही है. यह वीडियो यह भी दावा करता है कि सरकार ने प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना ’के तहत सभी लड़कियों के लिए पहल शुरू की है. यह भी पढ़ें: Fact Check: जनधन खाते से हर निकासी पर ग्राहकों से चार्ज किए जाएंगे 100 रुपए? PIB से जानें इस वायरल खबर की सच्चाई
इस भ्रामक दावों को खारिज करते हुए, प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने एक फैक्ट चेक पोस्ट में कहा है कि YouTube वीडियो में किए गए दावे नकली हैं. इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा 'प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना' जैसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. "यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है", पीआईबी ने ट्विटर पट पोस्ट के जरिये फैक्ट चेक में कहा है. यह भी पढ़ें: Fact Check: आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर की गई है 'आयुष्मान मित्र भर्ती 2020' की घोषणा? PIB से जानें वायरल YouTube वीडियो की सच्चाई
देखें पोस्ट:
दावा: #Youtube पर एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत बेटियों को उनके विवाह के लिए ₹40,000 तक की धनराशि दे रही है।#PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/P7gvmDKFJr
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 31, 2020
इस तरह की कई गलत सूचनाएं और फर्जी योजनाएं सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल हो रही हैं, जिससे लोगों में दहशत फैल रही है. सरकार ने लोगों को ऐसी फर्जी खबरों और अफवाहों पर विश्वास न करने की सलाह दी है. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नकली और भ्रामक सूचनाओं के तथ्य जांच कर फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई पहल किये गये हैं.