Pune Road Accident: पुणे से महाबलेश्वर घुमने गए दोस्तों की कार पसरनी घाट की खाई में गिरी, 2 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल (Watch Video)
Credit-(X,@pulse_pune)

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के लोणी काळभोर के दो युवकों की महाबलेश्वर घाटी में गिरने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.बताया जा रहा है सभी दोस्त पुणे से महाबलेश्वर घूमने के लिए गए हुए थे. इस दौरान महाबलेश्वर के वाई पाचगणि सड़क के पसरनी घाट में इनकी कार एक एंड पर 100 फीट की खाई में गिर गई. इस हादसे में लोणी काळभोर के दो युवकों की मौत हो गई तो वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए और इन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया.

ये हादसा गुरुवार शाम को छह बजे के दौरान हुआ है. मृतकों के नाम अक्षय काळभोर,सौरभ काळभोर, है. घायलों के नाम वैभव काळभोर और बजरंग पर्वतराव काळभोर है.ये भी पढ़े:Pune Road Accident: पुणे में नवले ब्रिज पर भीषण हादसा, दो की मौत कई घायल

महाबलेश्वर के पास भीषण सड़क हादसा 

हादसे का वीडियो आया सामने

इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कार खाई में गिरी हुई है. जहांपर बचाव कार्य चल रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @pulse_pune नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

घूमने गए दोस्तों के लिए पर्यटन बना काल

एक दिन पहले चार दोस्त घुमने के लिए महाबलेश्वर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में उनके साथ कुछ ऐसा हो गया, जो उन्होंने कभी सोचा नहीं था. इनकी कार एक खाई में गिरी और दो दोस्तों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतकों के परिवारों में मातम फ़ैल गया है.