Elephant Attack in Karnataka:जंगली हाथियों ने किया वन कर्मचारियों पर हमला, कई दूर तक वर्कर्स को भगाया, कर्नाटक के हासन का वीडियो आया सामने(Watch Video)
Credit-(X,@RohitNandanMis3)

Elephant Attack in Karnataka: कर्नाटक के हासन जिले के बेलूर तहसील के अरेहल्ली गांव से एक  वीडियो सामने आया है.जहांपर देखा जा सकता है की एक हाथी ने वन कर्मचारियों पर हमला कर दिया और हाथी इनके पीछे भाग रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते है कि जंगल में हाथी दो कर्मचारियों के पीछे भाग रहा है और ये दोनों अपनी जान बचाने के लिए तेज रफ्तार से दौड़ रहे है.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @RohitNandanMis3 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है जंगल से भटककर हाथी गांव पहुंचा था, उसे जब भगाने के लिए वन कर्मचारी पहुंचे तो हाथी इनके पीछे दौड़ पड़ा.ये भी पढ़े:Viral Video: भूखे जंगली हाथी ने खाने के लिए घर में घुसने की कोशिश की, घर के लोगों में फैली दहशत, कोयंबटूर जिले के थेरक्कुपालयम का वीडियो आया सामने

हाथी कर्मचारियों के पीछे दौड़ा 

हाथी को जंगल की तरफ भगाने के लिए पहुंचे थे कर्मचारी

जानकारी के मुताबिक़ हाथी के गांव में पहुंचने की जानकारी वन विभाग को मिली थी. इसके बाद इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची और दो कर्मचारी प्रशांत और सुनील थे, उन्होंने हाथी को जंगल की तरफ लौटाने की कोशिश की. लेकिन हाथी आक्रामक हो गया और इनपर ही हमला करते हुए इनके पीछे दौड़ पड़ा. इस दौरान दोनों कर्मचारी जान बचाने के लिए तेज रफ़्तार दौड़ने लगे और दोनों कर्मचारियों की जान बड़ी मुश्किल से बच पाई.

आएं दिन गांवों में पहुंच रहे है हाथी

कई राज्यों में हाथियों के झुंड गांवों में पहुंच जाते है और लोगों के घरों को तहस नहस कर देते है. इस दौरान कई लोगों की जान भी चली जाती है. खाने की तलाश में ज्यादातर हाथी आबादी की तरफ पहुंचते है. इस घटना  में समय रहते कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाई नहीं तो इनकी जान भी जा सकती थी.