Viral Video: भूखे जंगली हाथी ने खाने के लिए घर में घुसने की कोशिश की, घर के लोगों में फैली दहशत, कोयंबटूर जिले के थेरक्कुपालयम का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@AadhanTelugu)

Viral Video: जंगली हाथियों के कारण कई बार लोगों को अपनी  जान गंवानी पड़ती है तो कई बार हाथियों की झुंड की ओर से काफी नुकसान किया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें खाने की तलाश में एक हाथी ने घर में घुसने की कोशिश की. ये घटना कोयंबटूर जिले के थेरक्कुपालयम की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में देख सकते है की एक हाथी दरवाजे पर खड़ा होकर सूंड से इधर उधर खाने की चीजें देखता है और काफी देर तक इधर उधर देखने के बाद उसे कुछ नहीं मिलता, जिसके बाद घर का शख्स उसके सामने एक चावल से भरी थैली फेंकता है और हाथी इसे लेकर निकल जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @AadhanTelugu नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:हाथी ने पहले सामने खड़े कुत्ते को गुस्साई नजरों से देखा, फिर उसने किया कुछ ऐसा… Viral Video देख उड़ जाएंगे होश

खाने की तलाश में घर में घुसा जंगली हाथी

हाथी के आने से घबराएं घर के लोग

हाथी जब घर में घुसने की कोशिश करता है, तो घबराएं घर के लोग अंदर चले जाते है. ये वीडियो किचन रूम का है, जहां गैस की सिगड़ी भी हाथी के कारण नीचे गिर रही है.ये हाथी  किचन का  सामान अस्त व्यस्त कर देता है. काफी देर तक हाथी खाने की चीजें ढूँढता है और आखिरकार चावल की थैली लेकर निकल जाता है.

घर के शख्स ने बनाया वीडियो

हाथी जैसे ही घर के दरवाजे पर पहुंचता है, घर का शख्स उसका वीडियो बना लेता है. इस वीडियो में देख सकते है कि हाथी को जमकर भूख लगी है. हाथी ज्यादा आक्रामक नहीं होने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ.