Sunita Williams Return Live Coverage: सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की अंतरिक्ष से वापसी शुरू, नासा ने जारी किया Crew-9 मिशन का शेड्यूल; जानें कब और कहां देखें लाइव स्प्लैशडाउन
Photo- @NASA/X

Sunita Williams Return Live Coverage: NASA ने ऐलान किया है कि SpaceX Crew-9 मिशन की वापसी को लाइव दिखाया जाएगा. सोमवार, 17 मार्च की रात 10:45 बजे (EDT) से लाइव कवरेज शुरू है, आज ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का हैच बंद किया जाएगा. इस मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्री ISS (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) से धरती पर लौट रहे हैं. NASA और SpaceX ने फ्लोरिडा तट के पास स्प्लैशडाउन की परिस्थितियों की समीक्षा की और मौसम को ध्यान में रखते हुए मंगलवार, 18 मार्च को वापसी का समय तय किया.

इससे अंतरिक्ष यात्री ISS पर अपनी अंतिम तैयारियां पूरी कर सकेंगे, इससे पहले कि मौसम खराब हो.

ये भी पढें: Sunita Williams Return Live Video: अंतरिक्ष से धरती पर लौट रहीं सुनीता विलियम्स, आज ISS से होंगी अनडॉक; NASA कर रहा स्पेसएक्स ड्रैगन का हैच बंद करने की तैयारी

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की अंतरिक्ष से वापसी शुरू

लाइव कहां देख सकते हैं?

NASA+ और NASA की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस ऐतिहासिक वापसी का सीधा प्रसारण किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए https://www.nasa.gov/live पर जाएं.

धरती पर कौन-कौन लौट रहा?

Crew-9 मिशन के तहत NASA के एस्ट्रोनॉट निक हेग, सुनीता विलियम्स, बुच विलमोर और रूस के कॉस्मोनॉट अलेक्ज़ेंडर गोर्बुनोव वापस आ रहे हैं. ISS पर उन्होंने कई वैज्ञानिक प्रयोग किए और अब वे गंभीर शोध से जुड़े डेटा भी धरती पर लेकर आएंगे.

नासा का लाइव शेड्यूल

  • सोमवार, 17 मार्च, 10:45 PM: ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का हैच बंद होने की लाइव कवरेज
  • मंगलवार, 18 मार्च: 12:45 AM: अनडॉकिंग कवरेज शुरू
  • 1:05 AM: Crew-9 स्पेसक्राफ्ट ISS से अनडॉक होगा
  • 4:45 PM: वापसी कवरेज फिर शुरू होगी
  • 5:11 PM: डी-ऑर्बिट बर्न (समय अनुमानित)
  • 5:57 PM: फ्लोरिडा तट के पास महासागर में स्प्लैशडाउन
  • 7:30 PM: NASA+ पर पोस्ट-रिटर्न मीडिया कॉन्फ्रेंस

वापसी क्यों है खास?

Crew-9 मिशन को 8 दिनों के लिए भेजा गया था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से यह 9 महीने लंबा हो गया. अब नासा की टीम पूरी तैयारी के साथ इन अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कर रही है.