Sunita Williams Return Live Video: अंतरिक्ष से धरती पर लौट रहीं सुनीता विलियम्स, आज ISS से होंगी अनडॉक; NASA कर रहा स्पेसएक्स ड्रैगन का हैच बंद करने की तैयारी
Photo- @NASA/X

Sunita Williams Return Updates: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में नौ महीने से फंसे नासा के दो अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स आखिरकार धरती पर लौटने के लिए तैयार हैं. नासा ने घोषणा की है कि दोनों एस्ट्रोनॉट मंगलवार, 18 मार्च 2025 की शाम को पृथ्वी पर लौटेंगे. नासा ने बयान जारी कर बताया कि अनुकूल मौसम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वापसी का समय पहले तय किए गए शेड्यूल से थोड़ा पहले कर दिया गया है.

अमेरिका के फ्लोरिडा तट के पास महासागर में उनका स्प्लैशडाउन लगभग शाम 5:57 बजे (ईस्टर्न टाइम) होगा.

ये भी पढें: Sunita Williams Return on Tuesday: इंतज़ार खत्म! मंगलवार को अंतरिक्ष से धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, NASA करेगा लाइव प्रसारण (Watch Video)

धरती पर लौट रहे ISS में फंसे एस्ट्रोनॉट

क्रू9 की पृथ्वी पर वापसी शुरू

कैसे होगी वापसी?

  • 18 मार्च, 12:45 AM: नासा+ पर अनडॉकिंग कवरेज शुरू
  • 1:05 AM: अंतरिक्ष स्टेशन से अनडॉकिंग
  • 4:45 PM: वापसी कवरेज फिर से शुरू
  • 5:11 PM: डी-ऑर्बिट बर्न (लगभग)
  • 5:57 PM: फ्लोरिडा तट के पास महासागर में स्प्लैशडाउन
  • 7:30 PM: नासा+ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

9 महीने पहले क्या हुआ था?

विलमोर और सुनीता विलियम्स को केवल 8 दिनों के मिशन के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण उनका स्पेसक्राफ्ट सुरक्षित वापसी में असमर्थ हो गया. इससे उनकी वापसी में 9 महीने की देरी हो गई. इस दौरान, वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ही वैज्ञानिक प्रयोगों और रिसर्च में व्यस्त रहे.

अब, नासा और स्पेसएक्स के मिशन मैनेजर्स ने उनकी वापसी के लिए सुरक्षित समय तय किया है. उनके साथ अन्य अंतरिक्ष यात्री निक हेग (NASA) और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव (रूस) भी महत्वपूर्ण वैज्ञानिक शोध लेकर धरती पर लौटेंगे.

नासा ने क्या कहा?

नासा के अधिकारियों ने कहा कि इस वापसी मिशन को सफल बनाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं. इस दौरान मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

अब पूरी दुनिया की नजरें 18 मार्च की शाम पर टिकी हैं, जब 9 महीने से फंसे अंतरिक्ष यात्री आखिरकार धरती पर लौटेंगे!