VIDEO: स्कूल पहुंचे स्टूडेंट्स से करवाई जा रही है सफाई, हाथों में झाड़ू लेकर परिसर साफ करते दिखे छात्र, बांदा जिले का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@KarmakshetraTV)

बांदा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में शिक्षा का हाल बेहाल देखा जा रहा है. स्कूलों में छात्रों को पढ़ाई की जगह उनसे काम करवाएं जा रहे है. इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर आएं दिन वायरल होते है. ऐसा ही एक वीडियो अब और सामने आया है. ये वीडियो बांदा जिले के नरैनी क्षेत्र की एक स्कूल का बताया जा रहा है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ विद्यार्थी हाथों में झाड़ू लेकर स्कूल परिसर की सफाई कर रहे है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब शिक्षा विभाग पर सवाल उठ रहे है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @KarmakshetraTV नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: स्कूल में बच्चों के हाथ में किताब की जगह दिया झाडू, पढ़ाई की जगह करवाई सफाई, फिरोजाबाद की घटना का वीडियो आया सामने

स्कूल में करवाई जा रही है स्टूडेंट्स से सफाई

नरैनी के उच्च प्राथमिक विद्यालय की है घटना

जानकारी के मुताबिक़ ये मामला नरैनी के उच्च प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है स्कूल में होली की छुट्टियों के बाद स्कूल परिसर में पेड़ के पत्ते गिरे हुए थे. सफाई कर्मचारियों के नहीं आने की वजह से शिक्षकों ने विद्यार्थियों को सफाई अभियान में लगा दिया. बताया जा रहा है की करीब दो घंटे तक विद्यार्थियों ने परिसर की सफाई की.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसको लेकर क्या कार्रवाई की गई है , इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. इससे पहले भी स्कूल के विद्यार्थियों से स्कूल की सफाई करवाने की घटनाएं सामने आई थी.