VIDEO: स्कूल में बच्चों के हाथ में किताब की जगह दिया झाडू, पढ़ाई की जगह करवाई सफाई, फिरोजाबाद की घटना का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@abcnewsmedia)

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश: 'पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया ' कुछ साल पहले कहा जाता था और पढ़ाई को लेकर माता पिता ही नहीं स्कूल भी काफी प्रयासरत रहता था. लेकिन अब शिक्षकों और स्कूलों से ऐसी घटनाएं सामने आई है. जिसके कारण बच्चों को स्कूल में पढ़ाई छोड़कर उनके हाथ में झाड़ू थमाई जा रही है. उत्तर प्रदेश की स्कूलों का इन दिनों हाल बेहाल है. कभी शिक्षकों की ओर से छात्रों के साथ मारपीट की जाती है तो कभी स्कूल में ही शिक्षक को कुछ ऐसा कांड कर देते है.

जिसके कारण शिक्षा और शिक्षा का मंदिर दोनों ही शर्मसार हो जाते है. ऐसी ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहांपर स्कूल में एक छात्र हाथ में झाड़ू लेकर सफाई कर रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @abcnewsmedia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये स्कूल फिरोजाबाद का बताया जा रहा है.ये भी पढ़े:The Teacher Beat the Child: होमवर्क नहीं करने पर 6 साल के बच्चे को टीचर ने जमकर पीटा, गाल पर निशान देखकर परिजनों को पता चली सच्चाई, ग्वालियर की स्कूल का मामला (Watch Video)

स्कूल में बच्चे से लगवाया झाडू

जूनियर हाईस्कूल का है मामला

बताया जा रहा है कि ये स्कूल फिरोजाबाद की जूनियर हाईस्कूल है. जहांपर एक स्कूल के बच्चे से झाड़ू लगवाया जा रहा है. इस घटना के बाद ये बताया जा रहा है बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए है.बताया जा रहा है की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी सामने आ चुके है ऐसे मामले

स्कूल में इस तरह की अनियमितता कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी छात्रों के साथ मारपीट, शिक्षकों में आपस में मारपीट की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. इस घटना के बाद स्कूलों को लेकर भी नागरिकों में नाराजगी फ़ैल गई है.