
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह साफ आसमान और सुहाने मौसम के साथ शुरू हुई. अब दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को आनेवाले दिनों में गर्मी का सितम सहना पड़ेगा. होली के एक दिन पहले और होली के एक दिन बाद हुई रिमझिम बरसात ने मौसम को सुहाना बना रखा है और लोग भीषण गर्मी से फिलहाल बचे हुए हैं. लगातार पश्चिमी विक्षोभ में हो रही गड़बड़ी के कारण मौसम में ऐसे बदलाव देखने को मिल रहे हैं. दिन में तेज धूप और गर्मी होने के साथ-साथ सुबह और शाम लोगों को हल्की ठंड महसूस हो रही है. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही दिल्ली वालों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में मार्च के अंत तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे गर्मी का असर और तेज होगा. दिल्ली में शुक्रवार यानी 14 मार्च को इस साल का अबतक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था. इस दिन अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो सामान्य से 7.3 डिग्री अधिक था. दिल्ली में इससे पहले 11 मार्च को इस साल का सबसे अधिक तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अब कुछ ही दिनों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने वाला है.
आज के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते 19 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे दिल्ली के मौसम पर भी असर पड़ सकता है. राजधानी में नमी का स्तर 17% है, जबकि हवा की गति 17 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई है. दिनभर 10-20 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो कुछ समय के लिए 30 किमी/घंटा तक बढ़ सकती हैं.
इस हफ्ते का मौसम पूर्वानुमान
इस सप्ताह दिल्ली में तापमान में तेजी से वृद्धि होने की संभावना है. 20 मार्च को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि 21 और 22 मार्च को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
दिल्ली में कल का मौसम
बुधवार को दिल्ली में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आने वाले दिनों में गर्मी का असर और तेज हो सकता है, जिससे दिल्लीवासियों को सतर्क रहने की जरूरत होगी.