Where To Watch FIFA WC 2026 UEFA Qualifiers Live Telecast in India: फीफा वर्ल्ड कप यूईएफए क्वालिफायर में यूरोप के बड़े मुकाबलों का आगाज, जानिए भारत में कहां और कैसे देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
रॉबर्ट लेवांडोव्स्की, हैरी केन (Photo Credits: @shivanshfcbm/X and @FabrizioRomano/X)

FIFA WC 2026 UEFA Qualifiers Live Streaming: फुटबॉल की दुनिया में इस समय यूरोप सबसे प्रतिस्पर्धी महाद्वीपों में से एक माना जा रहा है. शीर्ष लीग्स के छोटे से ब्रेक के दौरान यूरोप की टीमें 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर (FIFA World Cup 2026 UEFA Qualifiers) में  फीफा वर्ल्ड कप 2026 UEFA क्वालिफायर में हिस्सा लेंगी, जहां से 16 UEFA देशों को वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा. यह भी पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप ने की कुलदीप यादव की तारीफ, बार्सिलोना मिडफील्डर पेड्री के लिए भारतीय क्रिकेटर का खास रिएक्शन

यूरोपीय क्वालिफायर का पहला राउंड 21 मार्च 2025 से शुरू होगा और अगले साल तक चलेगा. ग्रुप स्टेज का पहला मुकाबला साइप्रस और सैन मैरिनो के बीच 21 मार्च को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे (IST) खेला जाएगा. इस क्वालिफायर का मुख्य आकर्षण इंग्लैंड की टीम होगी, जो इस अंतरराष्ट्रीय ब्रेक में अल्बानिया और लातविया के खिलाफ खेलेगी. इसके अलावा, पोलैंड की टीम लिथुआनिया और माल्टा के खिलाफ मुकाबला खेलेगी.

भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2026 UEFA क्वालिफायर का लाइव टेलीकास्ट कैसे और कहां देखें?

फीफा वर्ल्ड कप 2026 UEFA क्वालिफायर के भारत में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) के पास हैं. ऐसे में प्रशंसक UEFA फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर के लाइव टेलीकास्ट को सोनी स्पोर्ट्स के टीवी चैनलों पर देख सकते हैं.

भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2026 UEFA क्वालिफायर की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

फीफा वर्ल्ड कप 2026 UEFA क्वालिफायर की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. हालांकि, प्रशंसकों को UEFA फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए SonyLiv का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.