
Virat Kohli Milestone: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जल्द ही इतिहास रचने वाले हैं. विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए मैदान में उतरेंगे. इस मुकाबले के साथ ही विराट कोहली 400वां टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद RCB के कैंप को जॉइन कर लिया है. भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था, जिसमें विराट का प्रदर्शन शानदार रहा था. RCB और KKR के बीच होने वाले IPL 2025 के पहले मुकाबले में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा. यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 में इतिहास रचने को तैयार एमएस धोनी, बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड, इन दिग्गजों की एलिट लिस्ट में होंगे शामिल
अब वह IPL 2025 में राजत पाटीदार की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि विराट IPL 2025 में RCB की कप्तानी करेंगे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने राजत पाटीदार को टीम की कमान सौंप दी है. यह राजत पाटीदार के लिए बतौर कप्तान पहला सीजन होगा.
400वां T20 खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने की ओर विराट
विराट कोहली जब RCB के लिए KKR के खिलाफ पहले मैच में खेलेंगे, तो वह 400 T20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले उन्होंने 125 टेस्ट और 302 वनडे मैच खेले हैं. विराट के नाम पहले ही 399 T20 मैच दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने 12886 रन बनाए हैं. उनके टी20 करियर में 9 शतक और 97 अर्धशतक शामिल हैं. IPL 2025 में विराट के पास 13000 टी20 रन पूरे करने का भी शानदार मौका रहेगा.
विराट का शानदार टी20 सफर
विराट कोहली ने अप्रैल 2007 में दिल्ली के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था. उन्हें IPL के पहले सीजन के लिए RCB ने ड्राफ्ट में खरीदा था और तब से वह इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं. विराट IPL के इतिहास में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हर सीजन में एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेला है. विराट ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उस मैच में वह सुरेश रैना के डिप्टी थे. तब से लेकर अब तक विराट ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
400 T20 खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
अब तक भारत के लिए केवल दो खिलाड़ी रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने 400 से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं. रोहित शर्मा ने 448 जबकि दिनेश कार्तिक ने 412 टी20 मैच खेले हैं. दिनेश कार्तिक ने IPL 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. विराट कोहली अब इस सूची में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
विराट के नाम दर्ज हैं ये बड़े रिकॉर्ड
- विराट कोहली के नाम T20 में 12886 रन
- IPL में एक ही टीम के लिए सभी सीजन में खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी
- T20 में 9 शतक और 97 अर्धशतक
- T20 में 13000 रन पूरे करने के करीब