MS Dhoni Milestone: आईपीएल 2025 में इतिहास रचने को तैयार एमएस धोनी, बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड, इन दिग्गजों की एलिट लिस्ट में होंगे शामिल
एम एस धोनी(Photo Credit: X Formerly Twitter)

MS Dhoni Milestone: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. धोनी आईपीएल के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। सीएसके अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 23 मार्च को खेलेगी. धोनी अब सिर्फ आईपीएल खेलते हैं, ऐसे में फैंस को उनके ऑन-फील्ड वापसी के लिए करीब 10 महीने का इंतजार करना पड़ता है. आईपीएल 2025 के दौरान धोनी के पास एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका होगा. धोनी 400 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने 350 वनडे और 50 टेस्ट भी खेले हों. यह भी पढ़ें: शार्दूल ठाकुर और शिवम् मावी लखनऊ में होंगे शामिल? मोसिन खान और मयंक यादव की ले सकते जगह, LSG कैंप की वायरल तस्वीरों से मची खलबली 

धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 350 वनडे और 90 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय भी खेले हैं. कुल मिलाकर धोनी अब तक 391 टी20 मैच खेल चुके हैं और इस ऐतिहासिक उपलब्धि से सिर्फ 9 मैच दूर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स का नौवां मैच 25 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा, जहां धोनी अपने घरेलू मैदान पर अपना 400वां टी20 मैच खेलकर इतिहास रच सकते हैं.

भारतीय क्रिकेटरों में धोनी के अलावा रोहित और कार्तिक ने भी छुआ 400 का आंकड़ा

भारतीय क्रिकेटरों में अब तक सिर्फ रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने 400 से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 448 टी20 मैच खेले हैं और आईपीएल 2025 की शुरुआत में वह 450 टी20 मैच पूरे कर लेंगे. रोहित ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को खिताबी जीत दिलाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था.

दिनेश कार्तिक ने अब तक 412 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने भारतीय टीम से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह प्रोफेशनल क्रिकेट में अब भी सक्रिय हैं. उन्होंने हाल ही में एसए20 लीग में पार्ल रॉयल्स की ओर से खेला था. विराट कोहली अब तक 399 टी20 मैच खेल चुके हैं और वह अपने अगले मैच में 400 टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं.

क्या धोनी का ये आखिरी सीजन होगा?

धोनी के फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या यह आईपीएल उनका आखिरी सीजन होगा। हालांकि, धोनी ने अभी तक अपने संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद धोनी ने कहा था कि वह अपने फैंस के लिए एक और सीजन खेलना चाहते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि धोनी इस बार ट्रॉफी के साथ विदाई लेते हैं या एक और सीजन के लिए वापसी करते हैं.

img