
अगर आपको भी India Post के नाम से कोई मैसेज आता है, जिसमें कहा जाता है कि आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो सका और आपको 12 घंटे के अंदर एड्रेस अपडेट करना होगा, तो सतर्क हो जाइए! यह एक फिशिंग स्कैम है, जिससे आपकी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स चोरी हो सकती हैं.
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने हाल ही में India Post Payments Bank (IPPB) के ग्राहकों को सावधान किया है कि इंडिया पोस्ट कभी भी मैसेज या लिंक भेजकर एड्रेस अपडेट करने के लिए नहीं कहता.
कैसे काम करता है यह ऑनलाइन स्कैम?
साइबर अपराधी India Post के नाम से एक फर्जी मैसेज भेजते हैं, जिसमें लिखा होता है कि आपका पार्सल गलत एड्रेस के कारण डिलीवर नहीं हो पाया. इसमें एक लिंक दिया जाता है, जिस पर क्लिक करने को कहा जाता है. जब यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है, तो उसे एक नकली India Post वेबसाइट पर ले जाया जाता है. वहां एड्रेस अपडेट करने के लिए नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और बैंकिंग डिटेल्स भरने को कहा जाता है.
जैसे ही यूजर यह जानकारी भरता है, हैकर्स को उसकी पर्सनल डिटेल्स मिल जाती हैं. कई मामलों में मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है, जिससे बैंक अकाउंट से पैसे उड़ाए जा सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फर्जी लिंक सिर्फ मोबाइल पर काम करता है, डेस्कटॉप पर नहीं.
PIB ने दी चेतावनी
🚨 Fake SMS Alert!
Did you receive an SMS with a link urging you to update your delivery address within 12 hours to prevent your product from being returned❓#PIBFactCheck
⚠️Stay cautious! This message is #Fake
✅ @IndiaPostOffice does not send such requests for address… pic.twitter.com/7wxTJkqkHJ
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 5, 2025
कैसे बचें इस तरह के फर्जी मैसेज से?
- India Post की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से ही पार्सल की जानकारी चेक करें.
- अजनबी लिंक या अज्ञात नंबर से आए मैसेज पर क्लिक न करें.
- अगर किसी लिंक पर क्लिक कर चुके हैं, तो तुरंत पासवर्ड बदलें और बैंक से संपर्क करें.
India Post के नाम पर हो रहे इस ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहें. अगर कोई भी मैसेज 12 घंटे में एड्रेस अपडेट करने के लिए कहे, तो समझ लीजिए कि यह स्कैम है. आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है!