Fact Check: आजकल सोशल मीडिया पर कई फर्जी विज्ञापन घूम रहे हैं, जो लोगों को सरकारी नौकरियों का झांसा देकर ठगने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन वायरल हुआ, जिसमें मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट के तहत नौकरी देने का दावा किया गया. लेकिन सरकार की ओर से इसकी सच्चाई सामने आ गई है. भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया है.
PIB ने साफ किया कि यह विज्ञापन श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) से जुड़ा नहीं है और इस पर विश्वास करना नुकसानदायक हो सकता है.
श्रम मंत्रालय में सरकारी नौकरी का दावा निकला फर्जी
An advertisement circulating on Instagram claims to offer employment opportunities under the @LabourMinistry#PIBFactCheck
❌This claim is #Fake
✅This advertisement is not associated with the Ministry of Labour and Employment
✅If you suspect any central government-related… pic.twitter.com/UdmZbYKSyr
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 1, 2025
ऐसे फर्जी विज्ञापनों से रहें सतर्क
सरकार ने आम जनता को आगाह किया है कि वे इस तरह के फर्जी विज्ञापनों के झांसे में न आएं और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें. कई बार इस तरह की स्कीमें लोगों से रजिस्ट्रेशन फीस या अन्य शुल्क मांगकर ठगी करने की कोशिश करती हैं.
फर्जी जानकारी मिले तो क्या करें?
अगर आपको कोई भी सरकारी नौकरी या स्कीम से जुड़ी संदिग्ध जानकारी मिलती है, तो उसे पहले वेरिफाई करें. PIB फैक्ट चेक टीम से संपर्क करके सच्चाई पता लगाएं.
- संदिग्ध पोस्ट की जांच के लिए भेजें
- व्हाट्सएप नंबर: +91 8799711259
- ईमेल: factcheck@pib.gov.in
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!
ऑनलाइन ठगी के मामलों से बचने के लिए हमेशा सरकारी वेबसाइट से ही जानकारी लें और फर्जी विज्ञापनों से सतर्क रहें.













QuickLY