
Elephant Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि हाथी (Elephant) जंगल के सबसे समझदार प्राणी होते हैं और अपने परिवार को महत्व देते हैं. अगर किसी भी हाथी पर कोई संकट आता है तो पूरा झुंड उसकी मदद के लिए इकट्ठा हो जाता है और उनके बीच अद्भुत एकता देखने को मिलती है. हाथियों से जुड़े कई रोमांचक वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं, लेकिन उन सबमें नन्हे हाथियों के वीडियो दिल जीत लेते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नन्हा हाथी (Baby Elephant) अपनी मां हथिनी के साथ लिपटकर सोता हुआ दिखाई दे रहा है. आराम से सो रहे मां-बच्चे की क्यूटनेस लोगों के दिलों को जीत रही है.
इस वीडियो को एक्स पर @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हाथी के बच्चे कैसे सोते हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 280.9k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यह बहुत प्यारा है जिस तरह से बच्चे अपनी मां से लिपट जाते हैं, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- बहुत प्यारा. यह भी पढ़ें: Viral Video: लड़के के हाथ से पाइप लेकर पानी पीने लगा नन्हा हाथी, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
हथिनी के साथ लिपटकर सोता दिखा नन्हा हाथी
How baby elephants sleep.pic.twitter.com/0SycxBLaRK
— Massimo (@Rainmaker1973) March 13, 2025
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मां हथिनी आराम से जमीन पर लेट जाती है और उसके बगल में नन्हा हाथी भी लेट जाता है. नन्हा हाथी अपनी मां से लिपटकर आराम से सोने लगता है, तभी कुछ देर बाद दूसरा हाथी आता है और वो भी बगल में आकर लेट जाता है. मां के साथ आराम फरमाते बच्चों का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इस पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.