Viral Video: लड़के के हाथ से पाइप लेकर पानी पीने लगा नन्हा हाथी, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
पाइप से पानी पीने लगा नन्हा हाथी (Photo Credits: X)

Elephant Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन हाथियों (Elephants) से जुड़े मनमोहक और मजेदार वीडियोज वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. जंगल के सबसे समझदार प्राणी माने जाने वाले हाथी एक पारिवारिक जानवर भी होते हैं, जो अपने झुंड के साथ रहना पसंद करते हैं. कई बार ये जानवर जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं. प्यास लगने पर आपने हाथियों को नदियों और तालाबों से पानी पीते देखा ही होगा, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी (Baby Elephant) अपनी मां के साथ चल रहा होता है, तभी एक लड़के से पानी की पाइप लेकर हाथी पानी पीने लगता है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मानवता का यह पहलू. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जन्म के तुरंत बाद चलने की कोशिश करता दिखा नवजात हाथी, खड़े होने में मां हथिनी ने ऐसे की मदद

पाइप लेकर पानी पीने लगा नन्हा हाथी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी अपनी मां के साथ सड़क पर चलता है, वहीं पर सड़क के किनारे एक लड़का पानी की पाइप से पौधों को पानी दे रहा होता है. लड़के को देख हाथी उसकी तरफ जाता है और लड़का पाइप को हाथी की तरफ करता है, जिसके बाद हाथी सूंड से पाइप को पकड़कर पानी पीने लगता है. यह नन्हा हाथी पाइप को अपने मुंह में डालकर गट-गट पानी पीने लगता है और इस दौरान उसकी क्यूटनेस देखते ही बनती है. पानी पीने के बाद हाथी वहां से निकल जाता है.