Baby Elephant Viral Video: आमतौर पर जब किसी इंसान के बच्चे का जन्म होता है तो उसे खड़े होने और चलने में कई महीनों का वक्त लग जाता है, लेकिन जानवरों के साथ ऐसा नहीं है. ज्यादातर जानवरों के बच्चे जन्म के तुरंत बाद ही उठकर अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं और चलने भी लगते हैं. बकरी से लेकर हाथी तक कई जानवरों के बच्चे जन्म के कुछ ही समय बाद चलना शुरु कर देते हैं. इसी कड़ी में एक मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी (Baby Elephant) जन्म के बाद उठकर खड़े होने और चलने की कोशिश करता है, जबकि उसका सतुंलन बनाने और सही से खड़े होने में मां हथिनी (Mother Elephant) उसकी मदद करती है.
इस वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हाथी के बच्चे का पहला कदम... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और लोगों को नन्हे गजराज का अंदाज काफी पसंद आ रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: नन्हे हाथी को मिला उसका पसंदीदा खिलौना, यूनिकॉर्न के साथ खेलते गजराज का मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
जन्म के तुरंत बाद चलने की कोशिश करता नन्हा हाथी
Baby elephants first steps
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) March 1, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जन्म के तुरंत बाद नवजात हाथी खड़े होने की कोशिश करता है, ताकि वो चलने के लिए अपना पहला कदम आगे बढ़ा सके, लेकिन उसे अपना संतुलन बनाने में दिक्कत होती है. ऐसे में मां हथिनी पहले अपने पैरों से बच्चे को थोड़ा आगे करती है, फिर अपनी सूंड से खड़े होने में बच्चे की मदद करती है. जब बच्चा ठीक से खड़ा हो जाता है तो हथिनी थोड़ी दूर हो जाती है और नन्हे गजराज चलने के लिए अपना पहला कदम आगे बढ़ाते हैं.













QuickLY