Holi 2025 Last Minute Mehndi Designs: होली के जश्न को मेहंदी के सुर्ख लाल रंग से बनाएं खास, लास्ट मिनट में ट्राई करें ये खूबसूरत डिजाइन्स
होली 2025 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: YouTube)

Holi 2025 Last Minute Mehndi Designs: आज (14 मार्च 2025) देशभर में रंगों और उमंगों के पर्व होली (Holi) की धूम मची हुई है, लोग रंग-गुलाल में सराबोर होकर एक-दूसरे के साथ होली का त्योहार मना रहे हैं. बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व को देश के विभिन्न हिस्सों में लोग अपनी-अपनी स्थानीय परंपराओं व मान्यताओं के अनुसार मनाते हैं. इस दिन सारे-गिले शिकवे भुलाकर लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हैं और जमकर होली खेलते हैं. होली सिर्फ रंगों का अनूठा पर्व ही नहीं है, बल्कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी है. इस दिन एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाने के साथ ही बॉलीवुड के होली गीतों पर जमकर नाच-गाना होता है. इसके अलावा महिलाएं अपने हाथों और पैरों पर मेहंदी (Holi Special Mehndi Designs) रचाकर इस पर्व को खास बनाने की कोशिश करती हैं.

रंगों के त्योहार होली को सेलिब्रेट करने के लिए महिलाएं कई दिन पहले से ही इंटरनेट पर मेहंदी के डिजाइन्स सर्च करने लगती हैं और अपने हाथों पर खूबसूरत मेहंदी रचाकर इस पर्व को मनाती हैं. अगर आपने अब तक मेहंदी नहीं रचाई है तो चिंता न करें, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं होली स्पेशल लास्ट मिनट मेहंदी डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने हाथों पर रचाकर होली के पर्व को और भी खास बना सकती हैं. यह भी पढ़ें: Holi 2025 Mehndi Designs: होली मनाने के लिए फ्रंट हैंड और बैक हैंड आसान मेहंदी डिजाइन लगाकर रंगों के त्यौहार को बनाएं ख़ास, देखें वीडियो

होली स्पेशल सिंपल मेहंदी डिजाइन

होली के लिए स्पेशल मेहंदी डिजाइन

होली के लिए स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन

हैप्पी होली बैकहैंड मेहंदी डिजाइन

टॉप 3 होली मेहंदी डिजाइन

होली स्पेशल खूबसूरत मेहंदी

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मालवा अंचल में होली के पांचवें दिन रंग पंचमी मनाई जाती है, जो मुख्य होली से भी अधिक धूमधाम से मनाई जाती है. ब्रज की होली, बरसाना की लठमार होली तो दुनिया भर में प्रसिद्ध है. मथुरा और वृंदावन में होली का पर्व करीब 15 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है. हरियाणा में भाभी-देवर की होली, महाराष्ट्र में सूखे गुलाल की होली काफी लोकप्रिय है. इसके अलावा गुजरात, छत्तीसगढ़ और देश के विभिन्न क्षेत्रों में लोग स्थानीय परंपराओं के अनुसार हर्षोल्लास के साथ होली मनाते हैं.