
Viral Video: होली (Holi) रंगों और उमंगों का ऐसा पर्व (Festival of Colors) है, जिसे देशभर में लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं. इस दिन लोग रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे के साथ जमकर होली खेलते हैं. वैसे तो दोस्त, परिवार और करीबियों के साथ होली खेली जाती है, लेकिन कई बार लोग बिना वजह अनजान लोगों को भी कलर लगाकर परेशान करने पहुंच जाते हैं. होली खेलने के दौरान इस बात का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए कि किसी को हमारी वजह से परेशानी न हो, लेकिन बुरा ना मानो होली है बोलकर कुछ लोग जबरन किसी को भी रंग लगा देते हैं, ऐसे में क्लेश होना स्वाभाविक है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जबरन रंग लगाने पहुंचे लड़कों को लड़कियां सबक सिखाती नजर आ रही हैं.
होली पर हुए क्लेश के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर neha_khasa_sonipat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- मैं होली खेलने जा रहा था, वीडियो देख घर वापिस आ गया, जान है तो जहान है. वहीं दूसरे ने लिखा है- ये अब अगले साल होली का इंतजार नहीं करेंगे. यह भी पढ़ें: Viral Video: होली के दिन सड़क पर विवाद, जमकर हुई मारपीट, पुलिस का सायरन बजते ही सभी भागे, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने
रंग लगाने आए लड़कों को लड़कियों ने सिखाया सबक
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के होली पर लड़कियों को रंग लगाने के लिए निकले, लेकिन लड़कियों ने उनके प्लान पर पानी फेरते हुए उन्हें घेर लिया. रंग लगाने आए लड़कों को जमीन पर पटक-पटककर लड़कियां ही उन्हें रंग लगाना शुरु कर देती हैं, उनमें से कुछ ने तो उनकी धुलाई करनी शुरु कर दी. लड़कियों के इस रौद्र रुप को देख रंग लगाने आए लड़के अपनी जान बचाकर वहां से भागने पर मजबूर हो गए.