Fact Check: फेक मैसेज से सावधान! इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अकाउंट ब्लॉक होने की खबर झूठी, देखें वायरल दावे की असली सच्चाई
Photo- @PIBFactCheck/X

Fact Check: आजकल फर्जी मैसेज और साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यदि ग्राहकों ने अपना पैन कार्ड अपडेट नहीं किया तो उनका इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) अकाउंट 24 घंटे में ब्लॉक हो जाएगा. हालांकि, PIB फैक्ट चेक ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी बताया है. वायरल मैसेज में लिखा गया है कि "आपका इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अकाउंट जल्द ही ब्लॉक हो जाएगा अगर आपने अपना पैन कार्ड अपडेट नहीं किया. तुरंत अपडेट करें."

इसके साथ एक लिंक भी दिया जाता है, जिस पर क्लिक करके पैन कार्ड अपडेट करने का दावा किया जाता है.

ये भी पढें: Fact Check: क्या आपको ई-पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए ईमेल मिला है? PIB ने वायरल खबर का किया पर्दाफाश

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अकाउंट ब्लॉक होने की खबर झूठी

PIB फैक्ट चेक का खुलासा

भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के फैक्ट चेक विंग ने इस दावे की जांच की और इसे पूरी तरह फर्जी करार दिया. PIB ने स्पष्ट किया कि इंडिया पोस्ट या इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा गया है.

PIB ने यह भी कहा कि ऐसे फर्जी मैसेज पर भरोसा न करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी अज्ञात लिंक पर साझा न करें.

ऑनलाइन धोखाधड़ी से कैसे बचें?

  • अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें.
  • किसी भी बैंकिंग या पर्सनल डिटेल को अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करें.
  • अगर कोई बैंक से जुड़ा संदिग्ध मैसेज मिले, तो सीधे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या ग्राहक सेवा से संपर्क करें.
  • PIB फैक्ट चेक या संबंधित सरकारी स्रोत से खबर की सत्यता जरूर जांचें.

इंडिया पोस्ट का बयान

इंडिया पोस्ट ऑफिस ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे ऐसे किसी भी मैसेज को नहीं भेजते और ग्राहकों को इस तरह के धोखाधड़ी वाले मैसेज से सतर्क रहने की सलाह दी.